scriptMau News: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर घोसी में मिलीं 48 शिकायतें, 3 का तुरंत हुआ निस्तारण | Mau News: 48 complaints received in Ghosi on Sampoorna Samadhan Diwas, 3 were resolved immediately | Patrika News
मऊ

Mau News: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर घोसी में मिलीं 48 शिकायतें, 3 का तुरंत हुआ निस्तारण

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने कहा कि यदि इनके निस्तारण में लापरवाही होगी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। आपको बता दें कि प्रॉपर्टी कार्ड वितरण के कारण समाधान दिवस को अगले कार्य दिवस तक स्थगित किया गया था।

मऊJan 21, 2025 / 07:22 am

Abhishek Singh

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत घोसी में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने कहा कि यदि इनके निस्तारण में लापरवाही होगी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। आपको बता दें कि प्रॉपर्टी कार्ड वितरण के कारण समाधान दिवस को अगले कार्य दिवस तक स्थगित किया गया था।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 48 शिकायतें आई, जिनमें से 3 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं 6 शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु मौके पर टीमों को भेजा गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व विभाग से 29,पुलिस विभाग से 06 तथा शेष अन्य विभागों से संबंधित थी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस पर जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, उप जिलाधिकारी घोसी अभिषेक गोस्वामी, तहसीलदार घोसी,क्षेत्राधिकारी घोसी तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Mau / Mau News: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर घोसी में मिलीं 48 शिकायतें, 3 का तुरंत हुआ निस्तारण

ट्रेंडिंग वीडियो