scriptMau News: जिला पंचायत सदस्य को 4 महीने के लिए किया गया जिला बदर, ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचाया गया सीमा पर | Patrika News
मऊ

Mau News: जिला पंचायत सदस्य को 4 महीने के लिए किया गया जिला बदर, ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचाया गया सीमा पर

जिला पंचायत सदस्य को पूरे गाजे बाजे के साथ मुनादी कराते हुए चार महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना के सुल्तानपुर कोलौरा निवासी संतोष राजभर को पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलाबदर कर दिया।

मऊApr 23, 2025 / 10:46 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले में जिला पंचायत सदस्य को पूरे गाजे बाजे के साथ मुनादी कराते हुए चार महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना के सुल्तानपुर कोलौरा निवासी संतोष राजभर को पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलाबदर कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय ने बताया कि सुल्तानपुर कोलोरा निवासी संतोष राजभर पुत्र हरि विलास के ऊपर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। 2021 में मारपीट और जान से मारने की धमकी का दर्ज है। इस प्रका 2022 में भी मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा हुआ था। इसके अलावा 2024 में भी संतोष राजभर के ऊपर मारपीट जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया। उनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए 2025 में अपराध संख्या 86 प पुलिस ने मुकदमो अपराध संख्या 86/2025 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई किया। इसका संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर संतोष राजभर को चार महीना के लिए जिला से बाहर किया गया है।
बुधवार को पुलिस ने कोतवाली परिसर से मुनादी और ध्वनि विस्तारक के साथ आजमगढ़ मऊ रोड स्थित आजमगढ़ बॉर्डर के समीप छोड़कर 4 महीना तक जनपद सीमा क्षेत्र में न आने की हिदायत दिया। पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दिया।

Hindi News / Mau / Mau News: जिला पंचायत सदस्य को 4 महीने के लिए किया गया जिला बदर, ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचाया गया सीमा पर

ट्रेंडिंग वीडियो