scriptMau News: आजमगढ़ और गोरखपुर से जुड़ेगा दोहरीघाट रेलवे स्टेशन,जल्द होगा निर्माण | Patrika News
मऊ

Mau News: आजमगढ़ और गोरखपुर से जुड़ेगा दोहरीघाट रेलवे स्टेशन,जल्द होगा निर्माण

दोहरिघाट को मऊ, आजमगढ़ और गोरखपुर से जोड़ा जाएगा वाराणसी वाया आजमगढ़ गोरखपुर प्रस्तावित 128.20 किमी नई रेलवे लाइन तीन जनपदों के 155 गांव से होकर गुजरेगी।

मऊMay 19, 2025 / 11:26 am

Abhishek Singh

Indore-Manmad Rail Line Project
दोहरिघाट को मऊ, आजमगढ़ और गोरखपुर से जोड़ा जाएगा वाराणसी वाया आजमगढ़ गोरखपुर प्रस्तावित 128.20 किमी नई रेलवे लाइन तीन जनपदों के 155 गांव से होकर गुजरेगी। इससे क्षेत्र वासी काफी खुश हैं। घोसी तहसील के 13 गांवों से यह रेलवे लाइन गुजरेगी। यहां पर अतरसंवा में नया स्टेशन बनाया जायेगा।

संबंधित खबरें

जानिए कहां कहां बनेगा नया स्टेशन


रेल मार्ग पर सात नए स्टेशन बनेंगे। जबकि वाराणसी मऊ रेल मार्ग पर औड़िहार जंक्शन तक वर्तमान में संचालित रेल लाइन कॉमन ट्रैक होगा। औड़िहार से आजमगढ़ की सीमा की तरफ नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस रूट पर औड़िहार के बाद आजमगढ़ सीमा क्षेत्र में सराय रानी स्टेशन तक चार नए स्टेशन बनाए जाएंगे। मेंहनाजपुर पहला स्टेशन होगा।
इसके बाद तरवां, मेंहनगर और खराटी सहित चार नए स्टेशन बनाए जाएंगे। फिर इसे शाहगंज आजमगढ़ रूट स्थित सराय रानी स्टेशन से जोड़कर आजमगढ़ सिधारी स्टेशन होकर सठियावं और फिर यहां से फिर नई रेल लाइन बिछाकर मऊ में दोहरीघाट के पहले मुरादपुर स्टेशन से जोड़ा जाएगा।
सठियावं के बाद आजमगढ़ सीमा क्षेत्र में मुबारकपुर और जीयनपुर के अतिरिक्त मऊ में अतरसावां सहित तीन नए रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। यह नई रेल लाइन गाजीपुर में 17, आजमगढ़ में 125 गांवों से होकर गुजरेगी। मऊ में घोसी तहसील के सराय ख्वाजा बड़े मांदीदूल्लाह जहांगीराबाद, अतरसावां, रियाव, विश्वनाथपुर, उसरी खुर्द, चकअतिकुलाह, बरईपार, सरही बरजला, पनइल, फरसरा बुजुर्ग और गोठा सहित 13 गांवों की सीमा से होकर दोहरीघाट इंदारा रेल मार्ग पर पहले से बने मुरादपुर स्टेशन से इसे मिलाया जाएगा। यहां से निर्माणाधीन दोहरीघाट सहजनवा रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा।

Hindi News / Mau / Mau News: आजमगढ़ और गोरखपुर से जुड़ेगा दोहरीघाट रेलवे स्टेशन,जल्द होगा निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो