प्राप्त जानकारी के अनुसार प्यारेपुर निवासी शाहिद पुत्र अब्दुल मजीद किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वो चांडीसागर पोखरे के पास पहुंचा उसे उसका पुराना दोस्त जर्रार मिल गया। दोनों में किसी बात को लेकर बहस होने लगी। उसी वक्त जर्रार ने उसे चाकू मार दिया। चाकूबाजी की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शाहिद को जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां उसका इलाज चल रहा है।