तमसा नदी पर बनेगा कॉरिडोर
नगर विकास मंत्री जनपद के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि तमसा के सभी घाटों के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। जल्दी ही यहां के सभी घाट सुंदर और सुसज्जित हो जायेंगे। इसके साथ ही मऊ के सम्पूर्ण विकास पर ध्यान दिया जायेगा,उसके लिए योजनाएं बना ली गईं हैं। आपको बता दें कि भाजपा की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पालिका कम्युनिटी हॉल में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदर हॉस्पिटल से पालिका कम्युनिटी हॉल तक सुशासन पदयात्रा निकाली। जहां पहुंचकर कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र और चाबी समर्पित की। साथ ही 33 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रवादियों के लिए प्रेरणा पुंज है। उनका व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनपर संक्षेप में प्रकाश नहीं डाला जा सकता।