scriptMau News: राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबाल खिलाड़ी ने की थी शीतला मंदिर में चोरी,पुलिस ने किया बड़ा खुलासा | Patrika News
मऊ

Mau News: राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबाल खिलाड़ी ने की थी शीतला मंदिर में चोरी,पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

शीतला मंदिर धाम के गर्भगृह में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। चोरी करने वाला दीपक राय राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल का खिलाड़ी निकला ।

मऊMar 06, 2025 / 03:31 pm

Abhishek Singh

शीतला मंदिर धाम के गर्भगृह में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। चोरी करने वाला दीपक राय राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल का खिलाड़ी निकला । पुलिस ने उसके पास से चोरी की लगभग 97 फीसदी वस्तुओं को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चोर दीपक राय गाजीपुर जिले के जमानिया का निवासी है और बास्केट बॉल का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रह चुका है।

आपको बता दें कि मऊ जिले के प्रसिद्ध शीतला मंदिर धाम के गर्भगृह से सोमवार की रात चोरों ने माता के सोने के मुकुट समेत कई कीमती वस्तुओं की चोरी की थी। नगर के बीचों बीच स्थित आस्था के इस केंद्र से इस तरह की चोरी पुलिस के लिए एक खुला चैलेंज थी। चोरी के इस खुलासे के लिए मऊ पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें गठित की थीं। इन तीनों टीमों के प्रयास से 36 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर दीपक राय को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे चोर की तलाश चल रही है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि लगातार सीसीटीवी कैमरे, सर्विलांस,सीडीआर और बैंक डिटेल खंगालने के कारण ये चोर पुलिस की नजर में आए और 5 मार्च को नगर के कासिमपुर पोखरी से रात 9 बज कर 10 मिनट पर इन्हें गिरफ्तार किया गया।

Hindi News / Mau / Mau News: राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबाल खिलाड़ी ने की थी शीतला मंदिर में चोरी,पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो