scriptAccident News: सड़क दुर्घटना में टाइल्स मिस्त्री की मौत | road | Patrika News
मऊ

Accident News: सड़क दुर्घटना में टाइल्स मिस्त्री की मौत

सरसेना चौकी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मऊApr 24, 2025 / 11:10 am

Abhishek Singh

मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सरसेना चौकी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान रानीपुर थाना क्षेत्र के अस्सिभवन गांव निवासी डब्ल्यू (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अपने साथी शोनू यादव (29 वर्ष) के साथ दुल्लहपुर बाजार से टाइल्स का काम करके घर लौट रहा था। गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग पर सरसेना चौकी से करीब 800 मीटर पहले यह हादसा हुआ।
राहगीरों ने तुरंत 112 और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस पायलट धीरज पांडेय और एमटी ओमप्रकाश यादव ने घायलों को रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने डब्ल्यू को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शोनू यादव को आजमगढ़ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
मृतक डब्ल्यू दो भाइयों में बड़ा था। उसके दो बच्चे हैं – 11 वर्षीय पुत्र अश और 9 वर्षीय पुत्री अशीका। पत्नी रीकू को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वह बेसुध हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, डब्ल्यू परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

Hindi News / Mau / Accident News: सड़क दुर्घटना में टाइल्स मिस्त्री की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो