जानिए पूरा मामला
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना निवासी राजकुमार बताते हैं कि उनकी लड़की की शादी मऊ जनपद के कोपागंज थाना अंतर्गत भेलाबाध में विनय पुत्र स्वर्गीय मोतीचंद के साथ तय हुई। जो सारे रस्मो रीति रिवाज के साथ अपने रिस्तेदारो को लेकर वह 18 मई 2025 को विनय कुमार के घर तिलक चढ़ाने गए। लेकिन लड़के वालों ने तिलक में 20 लाख रुपए वह एक कार की मांग करते हुए तिलक चढ़ाने से मुकर गए। कई घंटे दोनों परिवार के बीच मान मनोवल चला लेकिन बात नहीं बनी।लड़की के पिता का कहना है कि लड़का इस बात पर अड़ा रहा कि वह सरकारी नौकरी करता है और उसे नौकरी के एवज में उसे ₹20 लाख वह एक फोर व्हीलर कार चाहिए। जबकि लड़की के पिता ने यह बताया कि पहले बात तय थी की 12 लाख रुपए व एक फोर व्हीलर कर देनी है। उसे दर्द के मुताबिक वह 16 अक्टूबर 2024 को सगाई के दिन वह ₹400000 कैश दिए थे। तथा घर बनाने के नाम पर ₹100000 खाते में ट्रांसफर किया था। तथा सगाई के दिन वह ₹300000 खाने-पीने व अन्य सामान में खर्च किया था।
लड़की पांच के लोग जब लड़के वालों के पक्ष रीति रिवाज के साथ पहुंचे तिलक चढ़ाने तो वहां बात ही कुछ अलग हो गई लड़का इस जिद पर एड गया की 20 लाख रुपए दहेज में नहीं मिलेगा तो वह तिलक नहीं करेगा। जब दोनों परिवार के बीच काफी वाद-विवाद हुआ इस बीच वहां पुलिस प्रशासन पहुंच गई लेकिन पुलिस प्रशासन भी दोनों परिवारों को समझा बुझा नहीं सका।