scriptMau Accident News: लखनऊ- बलिया हाइवे पर अनियंत्रित टेंपो पलटा, 6 घायल, 3 की हालत गंभीर | Uncontrolled tempo overturned on Lucknow Ballia Highway, 6 injured – 3 in critical condition | Patrika News
मऊ

Mau Accident News: लखनऊ- बलिया हाइवे पर अनियंत्रित टेंपो पलटा, 6 घायल, 3 की हालत गंभीर

हलधरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ बलिया हाईवे पर गड़वा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मऊMar 05, 2025 / 05:32 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ बलिया हाईवे पर गड़वा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत पहसा बाजार स्थित अर्पित हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल सभी घायलों को हायर मेडिकल सेंटर एम्बुलेंस से भेजा जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, हादसे का कारण चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो देना बताया जा रहा है।
टेंपो पलटते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसा लापरवाही से हुआ या फिर किसी अन्य कारण से, इस घटना की पूरी जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी!!!

Hindi News / Mau / Mau Accident News: लखनऊ- बलिया हाइवे पर अनियंत्रित टेंपो पलटा, 6 घायल, 3 की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो