जानिए आजमगढ़ मंडल का हाल
मऊ जिले समेत आजमगढ़ मंडल में आज तेज हवाएं चलेंगी। परंतु मौसम एकदम साफ रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल को यूपी के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र के अलग-अलग जिलों में आसमान साफ रहेगा। इस दौरान दिन चढ़ने के साथ धूप की तीखी किरणें लोगों को सताएगी. मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाज़ीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर में ताप सूचकांक 50-60 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।