जानिए मौसम वैज्ञानिक की राय
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मऊ ,आजमगढ़ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे। बारिश की संभावना से किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी। गेंहू,चना इत्यादि के लिए यह बारिश काफी लाभदायक साबित होगी।बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।