scriptMeerut Saurabh Hatyakand: सौरभ के भाई का बड़ा खुलासा, लंदन से 1 करोड़ ले कर आया था सौरभ, बड़ा हिस्सा खुद रखी मुस्कान | Breaking News: Saurabh's brother makes a big revelation, Saurabh had brought 1 crore from London, Muskaan herself had kept a major share | Patrika News
मेरठ

Meerut Saurabh Hatyakand: सौरभ के भाई का बड़ा खुलासा, लंदन से 1 करोड़ ले कर आया था सौरभ, बड़ा हिस्सा खुद रखी मुस्कान

सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं । इस बार सौरभ राजपूत के बड़े भाई बबलू राजपूत ने नया खुलासा किया है। बबलू राजपूत ने बताया कि सौरभ लंदन से एक करोड़ रुपया ले कर आया था।

मेरठMar 22, 2025 / 02:43 pm

Abhishek Singh

Meerut Saurabh Hatyakand: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं । इस बार सौरभ राजपूत के बड़े भाई बबलू राजपूत ने नया खुलासा किया है। बबलू राजपूत ने बताया कि सौरभ लंदन से एक करोड़ रुपया ले कर आया था। उस रुपए का एक बड़ा हिस्सा मुस्कान ने खुद अपने पास रख लिया था। बाकी पैसा वो अपने रिश्तेदारों और नजदीकी मित्रों में बांट रहा था। हालांकि बबलू ने बताया कि उसकी उसके भाई से ज्यादा बातचीत नहीं होती थी।

जानिए सौरभ हत्याकांड क्या है


आपको बता दें कि मेरठ के सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने कर दी थी,और उसके शव को पांच टुकड़ों में कटकर प्लास्टिक के ड्रम में रखकर सीमेंट और कंक्रीट से भर दिया था। हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने निकल गई थी। वापस आने के बाद उसने सौरभ के मर्डर के बारे में अपने मां बाप को बताया था। जिसके बाद पिता उसे लेकर खुद पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।

Hindi News / Meerut / Meerut Saurabh Hatyakand: सौरभ के भाई का बड़ा खुलासा, लंदन से 1 करोड़ ले कर आया था सौरभ, बड़ा हिस्सा खुद रखी मुस्कान

ट्रेंडिंग वीडियो