हत्या की जगह “वध” शब्द का इस्तेमाल
सौरभ की हत्या में साहिल ने वध शब्द का प्रयोग किया। वहीं हत्या के बाद सिर के साथ दोनों हाथों की हथेली अलग कर दी। सौरभ के दिल पर चाकू रखकर मुस्कान के हाथ से वार कराया फिर रात तीन बजे सिर और हाथों को बैग में डालकर साहिल का अपने घर ले जाना ये इशारा कर रहा है कि दोनों अंधविश्वास के फेर में थे। 20 साल पहले मरी हुई मां से बात करता था साहिल
साउड की फिल्म “डीजे” हीरो अल्लू अर्जुन अपनी मरी हुई मां से बात करता था। ठीक उसी तरह हत्यारा साहिल स्नैप चैट पर अपनी मरी हुई मां से चैटिंग करता था। मुस्कान ने स्नैपचैट पर अकाउंट भी बनाया था। माना जा रहा है कि कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि हासिल कर साहिल अपनी मरी हुई मां और मुस्कान अपनी मरी हुई मौसी से बात करना चाहती थी। दरअसल मुस्कान अपनी मौसी को मां से भी ज्यादा मानती थी।
सौरभ के दोस्त और परिजनों का बड़ा आरोप
इधर सौरभ के दोस्त और सौरभ के ही परिजनों ने बड़ा आरोप लगाया है। सौरभ के दोस्तों का कहना है कि मुस्कान और साहिल की दोस्ती का मुस्कान के घर वालों को पहले से पता था। 2019 से चक्कर चल रहा था लेकिन मुस्कान के माता पिता ने कुछ नहीं कहा। वहीं सौरभ के परिजनों का आरोप है कि साहिल और मुस्कान अकेले ये हत्याकांड नहीं कर सकते। उन्होंने पुलिस से इस हत्याकांड में शामिल सभी लोगों की भूमिका की जांच करने की मांग की है।