scriptMurder : मेरठ में 1500 रुपये के लिए रिश्तेदार का कत्ल | Murder in meerut only for 1500 rupees | Patrika News
मेरठ

Murder : मेरठ में 1500 रुपये के लिए रिश्तेदार का कत्ल

Murder : इस घटना के मुख्य आरोपी की उम्र महज 19 साल है। जब पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया तो इसके चेहरे पर कोई पश्चाताप भी नहीं दिखाई दिया।

मेरठMar 04, 2025 / 07:51 am

Shivmani Tyagi

Murder : मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट में महज 1500 रुपये के लिए हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को किसी और में नहीं बल्कि रिश्तेदार नहीं अंजाम दिया पुलिस ने वारदात के महल 6 घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इसने बताया कि ” मैंने अपने रिश्तेदार को 1500 रुपये उधार दिए थे, जब उसने उधार पैसे वापस मांगे तो मैंने उस पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई”
घटना की जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी

जानिए पूरा मामला

दो मार्च को को थाना लिसाड़ी गेट पहुंचे इरशाद पुत्र नवाबुद्दीन निवासी नीचा सद्दीक नगर नियर सद्दीकिया मस्जिद ने तहरीर देते हुए बताया कि, कासिफ पुत्र आसिफ ने अपने एक-दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मेरे 65 वर्षीय चाचा हाजी ग्यासुद्दीन पुत्र बाबू चौकरात निवासी गुलजार इब्राहीम थाना ब्रहमपुरी की चाकू मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने घटना के मात्र छह घंटे बाद मुख्य अभियुक्त 19 वर्षीय कासिफ पुत्र आसिफ निवासी ऊँचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरी घटना की जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी

फरार साथियों की की जा रही तलाश

इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त के चेहरे पर कोई शिकन पुलिस को नहीं दिखाई दी। पूछताछ पर उसने बताया कि ”मैंने ही चाकू से हमला करके इस वारदात को अंजाम दिया है” पुलिस अब इस घटना के अन्य अभिकयों की तलाश कर रही है। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा कहना है कि सभी एंगल से पूरी घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया इस मामले में 1500 रुपये का विवाद सामने आया है लेकिन अगर कोई और करण होंगे तो उनकी भी जांच की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Hindi News / Meerut / Murder : मेरठ में 1500 रुपये के लिए रिश्तेदार का कत्ल

ट्रेंडिंग वीडियो