scriptPahalgam Attack: गम-गुस्से के बीच पाकिस्तान समर्थन के वीडियो से खलबली, नाई बोला-जो मरे हैं ठीक मरे | Pahalgam Attack: Amidst grief and anger, a video of Pakistan support causes panic, barber said, those who died died for the right reason | Patrika News
मेरठ

Pahalgam Attack: गम-गुस्से के बीच पाकिस्तान समर्थन के वीडियो से खलबली, नाई बोला-जो मरे हैं ठीक मरे

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में बेगुनाह सैलानियों की हत्या से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है। लोग इस हमले के कड़े जवाब का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो अपने गैरजिम्मेदाराना और देशविरोधी बयानों से माहौल को कुछ और ही रंग देने पर तुले हुए हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं। आइए आपको बताते हैं एक-एक कर पूरी घटना।

मेरठMay 01, 2025 / 09:58 am

Aman Pandey

Pahalgam attack,Pro Pakistan viral video,Hapur barber controversy,Saharanpur Pakistani flag video,Pilibhit Pakistan Facebook post

हापुड़ में पहलगाम हमले को लेकर विवादित बयान देने वाले युवक की भीड़ ने पिटाई की।

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में लोग गुस्से में हैं। इसके बाद भी कुछ शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दूसरे धर्म का युवक पहलगाम हमले को लेकर विवादित बातें कर रहा है।

हिन्दू संगठन के युवकों ने की पिटाई

वीडियो हापुड़ कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव खेड़ा के एक सैलून का है। इसमें बाल काटते हुए युवक हंसते हुए कहता दिख रहा है कि जो मारे हैं, सही मारे हैं। रविवार को वीडियो सामने आने पर खलबली मच गई। गुस्‍साए हिन्दू संगठन युवक सैलून पहुंचे और आरोपी की जमकर पिटाई की। विवाद बढ़ा तो मामला पुलिस तक पहुंचा। लोगों का गुस्सा देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पाकिस्तानी झंडा हटाने पर छात्रा को स्कूल से निकाला

दूसरा मामला सहारनपुर गंगोह क्षेत्र का है। यहां कक्षा ग्यारह की एक छात्रा ने सड़क पर चिपका पाकिस्तान का झंडा निकालने की कोशिश की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने इसे राष्ट्र विरोधी कृत्य बताकर हंगामा कर दिया। स्कूल प्रबंधन ने भी आनन फानन में छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया। पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

जानें क्या है पूरा मामला

गंगोह कस्बे में मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हिन्दू व छात्र संगठन ने प्रदर्शन कर सड़क पर पाक का झंडा चिपकाया था। इसके कुछ देर बाद वहां से स्कूटी से गुजर रही ग्यारहवीं की एक छात्रा ने सड़क किनारे स्कूटी खड़ी करके पाकिस्तानी झंड़ा निकालने की कोशिश की। हालांकि वह इसमें सफल नहीं हुई लेकिन किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रोष फैल गया। स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के निष्कासन की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले के बाद संजय निषाद का बड़ा बयान, कहा- पकिस्तान का हल युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध है

पाकिस्तान के समर्थन में डाली पोस्ट, गिरफ्तार

तीसरा मामला पीलीभीत की है। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में जारी तनाव के बीच पीलीभीत के बिलसंडा के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर दी। इससे नाराज हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। बिलसंडा के नूरी मस्जिद मोहल्ले के मोहम्मद आहिल उर्फ रूबीन टेलर की फेसबुक आईडी से मंगलवार को फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन में विवादित पोस्ट डाली गई थी।

Hindi News / Meerut / Pahalgam Attack: गम-गुस्से के बीच पाकिस्तान समर्थन के वीडियो से खलबली, नाई बोला-जो मरे हैं ठीक मरे

ट्रेंडिंग वीडियो