scriptसाथ जिए हैं साथ मरेंगे…लिख पति ने उठाया खौफनाक कदम, कुलदीप के आखिरी शब्दों में छिपा है दर्द | We have lived together and will die together… Husband took a horrific step after writing this, Kuldeep's last words are full of pain | Patrika News
मेरठ

साथ जिए हैं साथ मरेंगे…लिख पति ने उठाया खौफनाक कदम, कुलदीप के आखिरी शब्दों में छिपा है दर्द

Family Tragedy: ‘मैं अपनी पत्नी को साथ ले जा रहा हूं क्योंकि हमने हमेशा साथ रहने की कसम खाई है। यह मेरा फैसला है…।” यह बात प्रॉपर्टी डीलर ने सुसाइड लेटर में लिखी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

मेरठApr 18, 2025 / 10:13 am

Aman Pandey

'मैं अपनी पत्नी को साथ ले जा रहा हूं क्योंकि हमने हमेशा साथ रहने की कसम खाई है। यह मेरा फैसला है…।" यह बात प्रॉपर्टी डीलर ने सुसाइड लेटर में लिखी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
खुद को लाइलाज कैंसर और जीवन साथी का साथ निभाने का वादा एक प्रॉपर्टी डीलर के परिवार पर कहर बनकर टूटा। यहां एक रियल एस्टेट डीलर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर सुसाइड कर लिया।

बेड पर मिला पति-पत्नी का शव

पुलिस के अनुसार, राजनगर एक्सटेंशन की राधा कुंज सोसायटी में अपने पिता, पत्नी व दो बेटों के साथ रह रहे कुलदीप त्यागी (46) के कमरे में गोलियां चलीं। उस समय उनके बेटे घर पर थे और गोलियों की आवाज सुनकर वे अपने माता-पिता के कमरे में पहुंचे। वहां कुलदीप का शव फर्श पर और उनकी पत्नी अंशु का शव बिस्तर पर मिला। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

‘इलाज पर पैसा बर्बाद न हो’

पुलिस के अनुसार कुलदीप के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला। नोट में लिखा था, मैं कैंसर से पीड़ित हूं और मेरे परिवार को इसकी जानकारी नहीं है। मैं नहीं चाहता कि मेरे इलाज पर पैसा बर्बाद हो क्योंकि मेरा बचना अनिश्चित है। मैं अपनी पत्नी को साथ ले जा रहा हूं क्योंकि हमने हमेशा साथ रहने की कसम खाई है। यह मेरा फैसला है। किसी को खासकर मेरे बच्चों को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उनका परिवार और दोनों बेटे बहुत अच्छे हैं।” पुलिस ने पिस्तौल जब्त कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

मामी हूं तुम्हारी…फिर भी नहीं रुका भांजा, मामा के घर से जाते ही…

दंपती की मौत पर गांव में शोक

कुलदीप त्यागी और उनकी पत्नी अंशु त्यागी की मौत से गांव बिजौली में भी शोक व्याप्त है। सूचना पर परिवार के लोग गाजियाबाद पहुंचे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, कुलदीप त्यागी के पिता चंद स्वरूप रिटायर्ड पुलिसकर्मी हैं। चंद स्वरूप के दो भाइयों का परिवार बिजौली में ही रह रहा है। दंपती की मौत पर गांव में शोक है। 

Hindi News / Meerut / साथ जिए हैं साथ मरेंगे…लिख पति ने उठाया खौफनाक कदम, कुलदीप के आखिरी शब्दों में छिपा है दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो