पुलिस ने पूरे मामले पर क्या बोले
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह के मुताबिक पुलिस द्वारा लगातार गो-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार 27 मार्च 2025 को प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत सेमरी जंगल में कुछ गो तस्कर जानवरों को लाद कर ले जाने वाले है। सूचना पर थाना अदलहाट व थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा सेमरी जंगल में गो-तस्करों को घोराव गया। इस दौरान गो-तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में तीन गो-तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक गो तस्कर सलीम कुरैशी के दाहिनें पैर में गोली लगी है। गो-तस्करों के कब्जें से 15 गोवंश, एक पिकप वाहन व अवैध असलहा बरामद किये गये है। घायल बदमाश सलीम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है तथा स्थिति सामान्य बतायी गयी है।