scriptओवरलोडिंग पर बड़ा एक्शन: 57 ट्रक सीज, 63 लाख का जुर्माना | Truck cheking: Big action on overloading: 57 trucks seized, fine of 63 lakhs | Patrika News
यूपी न्यूज

ओवरलोडिंग पर बड़ा एक्शन: 57 ट्रक सीज, 63 लाख का जुर्माना

राजस्व, परिवहन, खनन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह अहरौरा क्षेत्र में ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान 57 ट्रकों को सीज किया गया।

मिर्जापुरApr 17, 2025 / 11:33 pm

Krishna Rai

Truck cheking: राजस्व, परिवहन, खनन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह अहरौरा क्षेत्र में ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान 57 ट्रकों को सीज किया गया और करीब 63 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
हाईवे से सब्जी मंडी तक चला अभियान

अभियान की कमान एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा के हाथ में थी, जिनके साथ खनन अधिकारी जितेंद्र सिंह, एआरटीओ एसपी सिंह, प्रवर्तन एआरटीओ विजय प्रकाश सिंह, पीटीओ कन्हैया गुप्ता और अहरौरा थाना प्रभारी अजय कुमार सेठ शामिल रहे।
टीम ने पहले हाईवे पर चेकिंग शुरू की, जहां 20 ओवरलोड और बिना रवन्ना वाले वाहन पकड़े गए। इसके बाद सूचना मिली कि अहरौरा टोल प्लाजा के पास स्थित सब्जी मंडी में दर्जनों ट्रक छिपाए गए हैं। जब टीम ने वहां छापा मारा तो गिट्टी और बालू से लदे 30 से ज्यादा ट्रक बरामद हुए, जिन्हें तत्काल सीज कर दिया गया।
भारी जुर्माना, अभियान जारी रहेगा

परिवहन विभाग की ओर से ₹27 लाख और खनन विभाग की ओर से ₹26 लाख का जुर्माना लगाया गया। एआरटीओ विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
सख्त चेतावनी: नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, अगली बारी आपकी भी हो सकती है।
जुर्माने से बचना है तो नियमों का पालन करें।

Hindi News / UP News / ओवरलोडिंग पर बड़ा एक्शन: 57 ट्रक सीज, 63 लाख का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो