होटल में बुलाकर कोल्डड्रिंक में मिलाया नशा, किया दुष्कर्म
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी जान-पहचान अगवानपुर निवासी अमन वर्मा से हुई थी, जो अगवानपुर नगर पंचायत में सभासद है। अमन वर्मा ने 13 मार्च को युवती को नौकरी दिलवाने के नाम पर रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में बुलाया। आरोप है कि होटल में अमन वर्मा ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा ब्लैकमेल
होश में आने पर जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। युवती का आरोप है कि अमन वर्मा ने इसके बाद कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।
गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, परिजनों ने दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि वह गर्भवती हो गई थी, जिसे आरोपी ने जबरन गर्भपात करवा दिया। जब युवती ने यह बात अमन वर्मा के परिवार को बताई, तो आरोपी के पिता सोनू वर्मा, भाई रितिक वर्मा और विक्की वर्मा ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दर्ज किया केस, मुख्य आरोपी जेल भेजा गया
सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। रविवार को मुख्य आरोपी अमन वर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।