script“तोप हो…”,वाराणसी के राजेश सिंह से भिड़ीं नेहा सिंह राठौर, फोन पर जमकर हुआ गाली-गलौच, सुनें ऑडियो | Neha Singh Rathore Viral Abusive Audio Call | Patrika News
वाराणसी

“तोप हो…”,वाराणसी के राजेश सिंह से भिड़ीं नेहा सिंह राठौर, फोन पर जमकर हुआ गाली-गलौच, सुनें ऑडियो

Neha Singh Rathore Audio call: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक फोन कॉल पर राजेश सिंह से बहस और अभद्र भाषा के चलते चर्चा में हैं; यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वाराणसीMay 12, 2025 / 10:39 pm

Nishant Kumar

Neha Singh Rathore
play icon image

Neha Singh Rathore

Neha Singh Rathore Viral Audio Call: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर आजकल काफी चर्चा में बानी हुई हैं। अपने व्यंग्य को लेकर वो सोशल मीडिया पर अभी तारीफ तो तभी ट्रोल का शिकार हो जाती हैं। इस बार ट्रोल उनका ट्रोल का पलड़ा भारी हो गया है। उन्होंने ऑन-कॉल एक आदमी को उसके सवाल को लेकर गाली गलौज की और बदसलूकी से बात की। 

क्या है पूरा मामला ? 

दरअसल, उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले सैफरॉन राजेश सिंह ने अपने कुछ सवालों के साथ नेहा सिंह राठौर को कॉल किया। कॉल के दौरान उन्होंने अपने सवाल नेहा सिंह राठौर से पूछे जिससे वो भड़क गईं और बोली तुम कौन हो ? इसपर राजेश सिंह ने अपना परिचय भी दिया। 

पढ़िए दोनों के बीच की बातचीत 

नेहा: हेलो!
राजेश: हेलो! 

नेहा: हां जी। नमस्कार! कौन बात कर रहे हैं ? 

राजेश: नमस्कार! मैं सैफरॉन राजेश सिंह बोल रहा हूं। बनारस से। नेहा जी से बात हो रही है मेरी ? 
नेहा: नेहा बात कर रही हूं। 

राजेश: नेहा जी आपने एक पोस्ट डाली हुई है मध्य प्रदेश के घटना को लेकर के। जिसमे आरएसएस को आपने दिखाया हुआ है। घटना तो बहुत बेकार है मतलब अक्षम्य है लेकिन आपने उसमे लिखा है कि मैं जहां-जहां पक्ष है वहां का विपक्ष हूं। ठीक है ? आप बंगाल पर कितने गाने बनाई हो ? 
नेहा: हो कौन तुम ? 

राजेश: अरे! मैं राजेश सिंह बोल रहा हूं बनारस से। समझी ? 

नेहा: तो ? तोप हो ? 

राजेश: आम इंसान हैं जैसे तुम हो ? 
नेहा: नंबर कहां से मिला मेरा ? 

राजेश: नंबर तो मिल ही जायेगा। 

नेहा: नंबर कहां से मिला रे! है कौन तू ? 

राजेश: देखो, मैं सैफरॉन राजेश सिंह बोल रहा हूं बनारस से। 
नेहा: तोप हो ? 

राजेश: तुम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तमिलनाडु पर अपना मुंह क्यों नहीं खोलती हो ? 

नेहा: तोप हो ? कवन ह रे ? तोप हो ? 

राजेश: अभी तुम्हारा भी नंबर आएगा। अभी एक नोटिस में लगी रोने न ? घबराओ मत। 
नेहा: अरे! अरे! अरे!… कौन बात रहा है रे? तोप हो तुम ? 

राजेश: तोप नहीं हम सामान्य इंसान हैं। 

नेहा: तो सामान्य इंसान जैसा बात करो। समझे ? 

राजेश: सामान्य-ए-बोले हैं। 
नेहा: रखो फोन।  

यह भी पढ़ें

UP के इन शहरों से उडी ‘शाहजहांपुर में आतंकी हमला’ और ‘राफेल का पायलट बंदी’ की अफवाह 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो क्लिप

भाषाई गरिमा को ध्यान में रखते हुए हम नेहा और राजेश की आगे की बातचीत लिख सकते हैं। इस संवाद के दौरान भी दोनों के द्वार अपशब्दों का उपयोग किया गया। ये ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पत्रिका इस ऑडियो, वीडियो और घटना से जुड़े किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है। 

Hindi News / Varanasi / “तोप हो…”,वाराणसी के राजेश सिंह से भिड़ीं नेहा सिंह राठौर, फोन पर जमकर हुआ गाली-गलौच, सुनें ऑडियो

ट्रेंडिंग वीडियो