scriptहोटल में बुलाकर कोल्डड्रिंक में मिलाया नशा, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे | accused councillor was arrested by police in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

होटल में बुलाकर कोल्डड्रिंक में मिलाया नशा, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Moradabad News: मुरादाबाद में नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले अगवानपुर नगर पंचायत के सभासद अमन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मुरादाबादMay 19, 2025 / 12:26 pm

Mohd Danish

accused councillor was arrested by police in Moradabad

होटल में बुलाकर कोल्डड्रिंक में मिलाया नशा..

Moradabad News In Hindi: यूपी के मुरादाबाद में नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी सभासद अमन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रविवार शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी पर अनुसूचित जाति की एक 21 वर्षीय युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

होटल में बुलाकर कोल्डड्रिंक में मिलाया नशा, किया दुष्कर्म

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी जान-पहचान अगवानपुर निवासी अमन वर्मा से हुई थी, जो अगवानपुर नगर पंचायत में सभासद है। अमन वर्मा ने 13 मार्च को युवती को नौकरी दिलवाने के नाम पर रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में बुलाया।
आरोप है कि होटल में अमन वर्मा ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा ब्लैकमेल

होश में आने पर जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। युवती का आरोप है कि अमन वर्मा ने इसके बाद कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।

गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, परिजनों ने दी जान से मारने की धमकी

पीड़िता ने बताया कि वह गर्भवती हो गई थी, जिसे आरोपी ने जबरन गर्भपात करवा दिया। जब युवती ने यह बात अमन वर्मा के परिवार को बताई, तो आरोपी के पिता सोनू वर्मा, भाई रितिक वर्मा और विक्की वर्मा ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें

दहेज की मांग पूरी न होने पर भड़का पति, भरी पंचायत में विवाहिता को दिया तीन तलाक, एसएसपी के आदेश पर एक्शन

पुलिस ने दर्ज किया केस, मुख्य आरोपी जेल भेजा गया

सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। रविवार को मुख्य आरोपी अमन वर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Moradabad / होटल में बुलाकर कोल्डड्रिंक में मिलाया नशा, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

ट्रेंडिंग वीडियो