बारिश की भी संभावना
उत्तर प्रदेश में आज बुधवार, 15 जनवरी को मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, संभल सहित 32 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाए रहने का अलर्ट है। कई जिलों में बारिश की भी संभावना है। 16 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर जिले में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है।
मौसम में उतार-चढ़ाव जारी
पश्चिमी विक्षोभों के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा। मंगलवार सुबह मुरादाबाद में अब तक का सबसे भीषण कोहरा रहा। दृश्यता कहीं-कहीं शून्य तो कहीं 20 मीटर रही। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल कोहरा बना रहेगा। बुधवार को बारिश की संभावना है।