scriptUP Rains: यूपी में आज बारिश होने की संभावना, पश्चिमी विक्षोभ से आज फिर बदलेगा मौसम | Chance of rain in UP today | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains: यूपी में आज बारिश होने की संभावना, पश्चिमी विक्षोभ से आज फिर बदलेगा मौसम

UP Rains Today: मुरादाबाद, रामपुर समेत यूपी में बुधवार को बूंदाबांदी या हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।

मुरादाबादJan 15, 2025 / 08:21 am

Mohd Danish

Chance of rain in UP today

UP Rains: यूपी में आज बारिश होने की संभावना..

UP Rains Alert: यूपी में ठंड का सितम जारी है। दिन के समय धूप निकल रही है, जबकि शाम होते ही ठंड का सिलसिला शुरू हो जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में रात के समय भीषण ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में बारिश के आसार जताए हैं।

बारिश की भी संभावना

उत्तर प्रदेश में आज बुधवार, 15 जनवरी को मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, संभल सहित 32 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाए रहने का अलर्ट है। कई जिलों में बारिश की भी संभावना है। 16 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर जिले में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है।

मौसम में उतार-चढ़ाव जारी

पश्चिमी विक्षोभों के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा। मंगलवार सुबह मुरादाबाद में अब तक का सबसे भीषण कोहरा रहा। दृश्यता कहीं-कहीं शून्य तो कहीं 20 मीटर रही। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल कोहरा बना रहेगा। बुधवार को बारिश की संभावना है।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: यूपी में आज बारिश होने की संभावना, पश्चिमी विक्षोभ से आज फिर बदलेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो