scriptUP Rain: माघ में जेठ जैसी महसूस हो रही गर्मी, कल से शुरू होगी बादलों की चहल-कदमी | up rain tomorrow in many districts of uttar pradesh news in hinidi | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rain: माघ में जेठ जैसी महसूस हो रही गर्मी, कल से शुरू होगी बादलों की चहल-कदमी

UP Rain: मौसम विभाग ने यूपी में मंगलवार से बदलाव की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से मिली नमी बारिश कराएगी। वहीं, तापमान में उतार चढ़ाव देखा जा सकता है।

मुरादाबादFeb 03, 2025 / 09:33 pm

Mohd Danish

up rain tomorrow in many districts of uttar pradesh news in hinidi

UP Rain: माघ में जेठ जैसी महसूस हो रही गर्मी..

UP Rain News In Hindi: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से दोपहर के समय जेठ की दुपहरिया महसूस हो रही है। यूपी में कई दिनों से चल रही पुरवा हवाओं और तेज धूप के चलते फरवरी माह में ही धूप अप्रैल की तरह सता रही है। जिससे लोगों को दिन के समय पंखों तक की जरूरत पड़ रही है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से मिली नमी बारिश कराएगी।

यूपी में शुरू होगी बादलों की चहल-कदमी

बता दें कि प्रदेश में मंगलवार से एक बार फिर मौसम बदल सकता है। इन दिनों अधिक और न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से अधिक चल रहा है। फरवरी के पहले हफ्ते से ही गर्मी महसूस होने लगी है। इस बीच मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सकिय होने से कल मंगलवार से मौसम में हल्‍का बदलाव हो सकता है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्‍की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

4 से 5 फरवरी के बीच बारिश की संभावना

तापमान बढ़ने से ठंड कम हो गई है। बीते कई दिनों से कंपकंपाने वाली ठंड महसूस नहीं की जा रही है, और दोपहर में धूप तेज हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से मौसम में अचानक बदलाव आएगा। प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 4 फरवरी से 5 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Moradabad / UP Rain: माघ में जेठ जैसी महसूस हो रही गर्मी, कल से शुरू होगी बादलों की चहल-कदमी

ट्रेंडिंग वीडियो