scriptMoradabad Rain: मुरादाबाद में शीत लहर और बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठिठुरन, घरों में कैद हुए लोग | Cold wave and drizzle increased chill in Moradabad Rain | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Rain: मुरादाबाद में शीत लहर और बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठिठुरन, घरों में कैद हुए लोग

Moradabad Rain Today: यूपी के मुरादाबाद में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। बूंदाबांदी के बाद ठंड और बढ़ गई है।

मुरादाबादDec 27, 2024 / 08:41 pm

Mohd Danish

Cold wave and drizzle increased chill in Moradabad Rain

Cold wave and drizzle increased chill in Moradabad Rain

Moradabad Rain News: मुरादाबाद में शाम को अचानक बूंदाबांदी (Moradabad Rain) शुरू हो गई। जिसके बाद ठंड का सितम और बढ़ गया। पिछले लगभग एक घंटे से रिमझिम बारिश जारी है। रात का पारा लगातार गिरता जा रहा था। शुक्रवार को सुबह से ही शीत लहर चल रही थी। जिसकी वजह से शुक्रवार को दिन भर ठंड रही।
यह भी पढ़ें

संभल में बावड़ी के खुदाई में मकान भी होंगे प्रभावित, अतिक्रमण में आ रहे तीन तरफ के घर

मुरादाबाद में बारिश (Moradabad Rain) का सिलसिला जारी

मुरादाबाद में बारिश (Moradabad Rain) का सिलसिला जारी है। उधर अचानक हुई इस बूंदाबांदी के बाद मुरादाबाद में ठंड और बढ़ गई है। लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए है। साथ ही सड़कों पर भी कीचड़ पसर गई। जिसकी वजह से बाहर निकले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad Rain: मुरादाबाद में शीत लहर और बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठिठुरन, घरों में कैद हुए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो