scriptमुरादाबाद में DM और SSP ने खेली होली, पुलिस कर्मियों को लगाया अबीर-गुलाल, गाने पर जमकर किया डांस | DM and SSP played Holi in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में DM और SSP ने खेली होली, पुलिस कर्मियों को लगाया अबीर-गुलाल, गाने पर जमकर किया डांस

DM SSP Holi in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में पुलिस लाइन में पुलिस की होली चल रही है। डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पाइप से होली खेली।

मुरादाबादMar 15, 2025 / 02:47 pm

Mohd Danish

DM and SSP played Holi in Moradabad

DM and SSP played Holi in Moradabad: मुरादाबाद में DM और SSP ने खेली होली..

DM and SSP played Holi in Moradabad: मुरादाबाद में सिविल लाइन स्थित पुलिस लाइन में सभी पुलिस के अधिकारियों ने होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। होली का त्योहार कितना हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा सकता है, इस बात को निश्चित करने के लिए पुलिस-प्रशासन होली के दिन पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाता है, यही कारण है कि होली के अगले दिन खाकी पूरे जोश और जश्न के साथ रंगों में सराबोर नजर आती है। कुछ ऐसा ही नजारा मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित पुलिस लाइन में देखने को मिला।
यह भी पढ़ें

होली का त्योहार और जुमा की नमाज शांति के साथ अदा, मुरादाबाद में सांप्रदायिक सद्भाव की अद्भुत मिसाल

फायर ब्रिगेड से हुई पानी की बौछार

एक दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई देते पुलिस वालों के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी की बौछार करवाई गई। सुबह से शुरू हुई होली की मस्ती दोपहर तक भी कम नहीं हुई थी। अधिकारियों पर भी होली का खुमार देखने को मिला।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में DM और SSP ने खेली होली, पुलिस कर्मियों को लगाया अबीर-गुलाल, गाने पर जमकर किया डांस

ट्रेंडिंग वीडियो