scriptRanveer Allahbadia: मुरादाबाद में फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का पुतला फूंका, कार्रवाई की मांग | famous youtuber Ranveer Controversy Allahabadia's effigy burnt in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Ranveer Allahbadia: मुरादाबाद में फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का पुतला फूंका, कार्रवाई की मांग

Ranveer Allahbadia Controversy: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी का मामला गरमाया हुआ है।

मुरादाबादFeb 13, 2025 / 08:31 am

Mohd Danish

famous youtuber Ranveer Allahabadia's effigy burnt in Moradabad

Ranveer Allahbadia: मुरादाबाद में फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का पुतला फूंका..

Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर्स की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर मुरादाबाद में कई केस दर्ज हो चुके हैं। महिलाओं व देवी-देवताओं पर भद्दे कमेंट्स के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। अब लोगों ने माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवादों में घिरे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
इंडिया गॉट लैटेंट के हालिया शो में एक प्रतिभागी के माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवादों में घिरे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों चर्चाओं में हैं। मुरादाबाद में भी कई रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) जैसे यूट्यूबर हैं, जिन्होंने आपत्तिजनक और फूहड़ता भरे वीडियो बनाए। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया।

रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) का पुतला फूंका

मुरादाबाद में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रणवीर इलाहाबादिया और उनकी टीम का पुतला फूंका। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हसन जैदी के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर कार्यकर्ता टीपीनगर चौराहे के पास एकत्र हुए। उन्होंने यहां यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) और उसकी टीम का पुतला फूंका।
यह भी पढ़ें

वेलेंटाइन-डे पर बिगड़ेगा यूपी का मौसम, जानें कहां-कहां होगी बारिश, दो दिनों तक तेज हवा का अलर्ट

अकाउंट बंद कराने की मांग

कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से यूट्यूबर इलाहाबादिया और उनकी टीम के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भिजवाने की मांग की है। कांग्रेस के यूथ जिलाध्यक्ष दानिश सैफी ने पुलिस को तहरीर देकर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके सभी अकाउंट बंद कराने की मांग की है।

Hindi News / Moradabad / Ranveer Allahbadia: मुरादाबाद में फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का पुतला फूंका, कार्रवाई की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो