scriptMoradabad News: मुरादाबाद में शब-ए-बारात पर भारी वाहनों की नो एंट्री, रूट डायवर्जन लागू | No entry of heavy vehicles on Shab-e-Barat in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद में शब-ए-बारात पर भारी वाहनों की नो एंट्री, रूट डायवर्जन लागू

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में शब-ए-बारात पर गुरुवार को दोपहर 2.00 बजे से शुक्रवार भोर 4.00 बजे तक शहर मे भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

मुरादाबादFeb 13, 2025 / 06:52 pm

Mohd Danish

No entry of heavy vehicles on Shab-e-Barat in Moradabad

Moradabad News: मुरादाबाद में शब-ए-बारात पर भारी वाहनों की नो एंट्री..

Moradabad News Today: मुरादाबाद शहर में ट्रैफिक पुलिस ने शब-ए-बारात पर्व के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। गुरुवार से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित है। रोडवेज और निजी बसें अस्थाई बस स्टैंड से संचालित होंगी।

रूट डायवर्जन लागू

दिल्ली, रामपुर, सम्भल, चंदौसी की तरफ से आने वाली रोडवेज-प्राइवेट की बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर और अस्थायी बस स्टैंड नया मुरादाबाद एमडीए आफिस के सामने बनाये गये अस्थायी बस स्टैण्ड से किया जायेगा। शहर में रामपुर तथा दिल्ली की ओर से आने जाने वाली बसें शहर क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। सभी बसें ट्रांसपोर्ट नगर अस्थायी बस स्टैंड से संचालित होंगी। रामपुर व काशीपुर की तरफ को जाने वाले छोटे / चार पहिया वाहन हनुमानमूर्ति से पंडित नगला, आजाद नगर, गागन पुल से होते हुए हाईवे पर चढ़कर अपने गंतव्य स्थान को जाएगा।
यह भी पढ़ें

पाइप फैक्टरी में लगी भीषण आग, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका, धुएं का बना बड़ा गुबार

काशीपुर और रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जो बिजनौर व हरिद्वार की तरफ जाना चाहते हैं और जो अब तक की व्यवस्था के अनुसार हनुमान मूर्ति, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक होते हए निकलते थे, वे सभी भारी, व्यावसायिक, छोटे वाहन हाईवे से गुजरते हुआ टीएमयू अण्डर पास होते हुए हकीमपुर चौकी, शेरुआ चौराहा होते हुए बिजनौर और हरिद्वार की ओर जाएगा।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: मुरादाबाद में शब-ए-बारात पर भारी वाहनों की नो एंट्री, रूट डायवर्जन लागू

ट्रेंडिंग वीडियो