scriptUP Weather News: यूपी के इन जिलों में 3 दिन तक झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट, 40 जिलों में वज्रपात की चेतावनी | Heavy rain for 3 days in UP and know up weather news | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather News: यूपी के इन जिलों में 3 दिन तक झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट, 40 जिलों में वज्रपात की चेतावनी

UP Weather News: भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में वज्रपात की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मुरादाबादJul 11, 2025 / 08:15 pm

Mohd Danish

Heavy rain for 3 days in UP and know up weather news

UP Weather News: यूपी के इन जिलों में 3 दिन तक झमाझम बारिश | AI Generated Image

Heavy rain for 3 days in UP and know up weather news: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के लिए बड़ा मौसम अलर्ट जारी किया है। उनके अनुसार, 12 जुलाई को यूपी के मुरादाबाद मंडल में बहुत भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में भारी जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

सावन की शुरुआत तूफानी बारिश और बिजली की गर्जना के साथ

इस बार सावन की शुरुआत उत्तर प्रदेश में जबरदस्त बारिश और वज्रपात के साथ हो रही है। शुक्रवार से रविवार तक पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। खासकर पूर्वी और पश्चिमी यूपी के जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

आगरा में तूफान और बिजली गिरने की आशंका

ताजनगरी आगरा में मौसम ने पहले ही करवट ले ली है। बुधवार शाम से रिमझिम बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन 98% तक पहुंची आद्रता ने लोगों को बेहाल कर दिया है। शुक्रवार को तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। शनिवार और रविवार को भी तेज बारिश के संकेत हैं।

पूर्वी यूपी के आठ जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

मुरादाबाद समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन आठ जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी लखनऊ में 16 जुलाई के बाद अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

इन जिलों में तीन दिन तक झमाझम बारिश का अनुमान

शुक्रवार से रविवार तक जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है, उनमें शामिल हैं:
बांदा, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके।

40 जिलों में वज्रपात की चेतावनी, घर में रहने की सलाह

मौसम विभाग ने मुरादाबाद समेत 40 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि इस दौरान बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थान पर रहें।

Hindi News / Moradabad / UP Weather News: यूपी के इन जिलों में 3 दिन तक झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट, 40 जिलों में वज्रपात की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो