दोनों को कमरे में देख आपा खोया
युवती को गंभीर हालत में मेरठ में भर्ती कराया गया। मुरादाबाद की डिलारी पुलिस मामले की जांच कर रही है। 29 वर्षीय युवक का पास में ही रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार रात करीब नौ बजे प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके कमरे में पहुंच गया। बेटी के कमरे से आहट पाकर प्रेमिका के पिता ने दरवाजा खुलवाया और दोनों को कमरे में देखकर आपा खो दिया। परिजनों ने दोनों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी।
इलाज के दौरान युवक की मौत
किसी तरह युवक अपने घर की तरफ भाग निकला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे लेकर मेरठ चले गए। वहीं घायल युवक को उसके परिजन निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।