scriptमुरादाबाद में गोकशी पर पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार, गैंग के तीन अन्य लोग फरार | Police shot cow slaughterers in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में गोकशी पर पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार, गैंग के तीन अन्य लोग फरार

Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में पुलिस और गोकशी के आरोपियों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुरादाबादMar 25, 2025 / 08:37 am

Mohd Danish

Police shot cow slaughterers in Moradabad

मुरादाबाद में गोकशी पर पुलिस की कार्रवाई

Moradabad Crime News: मुरादाबाद में गोकशी के फरार आरोपियों और पुलिस के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर की फायरिंग

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना मूंढापांडे और कटघर बॉर्डर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने जब संदिग्ध बाइक सवारों को रोका, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे दो बदमाश घायल हो गए।

गैंग के तीन अन्य आरोपी फरार

पुलिस ने मौके से गोकशी के आरोपी नावेद और अनवर को गिरफ्तार किया है। हालांकि, उनके तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

तमंचे और बाइक बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे बरामद किए हैं। एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ भी की।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में किराया बढ़ोतरी पर यू-टर्न, व्यापारियों को राहत, किराया बढ़ोतरी का फैसला हुआ रद्द

गोकशी की घटनाओं में शामिल रहे हैं आरोपी

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे इलाके के करनपुर के रहने वाले हैं। वे पहले भी गोवंशीय पशुओं के कटान की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। फिलहाल, पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में सघन अभियान चला रही है।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में गोकशी पर पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार, गैंग के तीन अन्य लोग फरार

ट्रेंडिंग वीडियो