scriptमुरादाबाद में टैक्स बकाया पर नगर निगम की सख्ती, पांच फर्मों को किया सील, कारवाई जारी | Municipal Corporation sealed five firms for tax arrears Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में टैक्स बकाया पर नगर निगम की सख्ती, पांच फर्मों को किया सील, कारवाई जारी

Moradabad News: यूपी की मुरादाबाद नगर निगम टीम मार्च के शेष दिनों में गृहकर और जलकर वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए सख्त रुख अपना रही है।

मुरादाबादMar 23, 2025 / 08:57 am

Mohd Danish

Municipal Corporation sealed five firms for tax arrears Moradabad

मुरादाबाद में टैक्स बकाया पर नगर निगम की सख्ती

Municipal Corporation sealed five firms Moradabad: मुरादाबाद नगर निगम की टीम मार्च के शेष दिनों में गृहकर और जलकर वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए सख्त रुख अपना रही है। बकाया जमा न करने वालों के प्रतिष्ठान सील कर कुर्की नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं। शनिवार को टैक्स बकाए में पांच फर्मों को सील कर दिया गया।

सुबह 6 बजे से शुरू हुई वसूली की कार्रवाई

आपको बता दें कि कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में शनिवार सुबह से ही वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई। जोन-1 दिल्ली रोड पर निगम की टीम ने सुबह 6:00 बजे से अभियान चलाया और पांच फर्मों को सील कर दिया। इस दौरान क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक केशव बिश्नोई, दीपक तथा पुष्पेंद्र कुमार मौर्य के साथ परिवर्तन दल की टीम भी मौजूद रही।

इन प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई

नगर निगम की टीम ने विभिन्न इलाकों में टैक्स बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठानों को सील किया। टीम ने करुला में मुमताज हुसैन, पंडित नगला में जैकी ब्रदर्स, कांठ रोड पर मोची शोरूम, खुशहालपुर रोड पर स्थित एलजी शोरूम और दिल्ली रोड पर स्थित गणेश मार्बल के खिलाफ कारवाई की। नगर निगम की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे बकाया कर वसूली में तेजी लाई जा सके।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में टैक्स बकाया पर नगर निगम की सख्ती, पांच फर्मों को किया सील, कारवाई जारी

ट्रेंडिंग वीडियो