scriptमुरादाबाद मंडल में झमाझम बारिश से राहत, तेज बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव, आवागमन बाधित | Relief from heavy rain in Moradabad division | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद मंडल में झमाझम बारिश से राहत, तेज बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव, आवागमन बाधित

Rain in Moradabad: मुरादाबाद मंडल में हुई झमाझम बारिश से भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने सुकून की सांस ली।

मुरादाबादJun 29, 2025 / 03:40 pm

Mohd Danish

Relief from heavy rain in Moradabad division

मुरादाबाद मंडल में झमाझम बारिश से राहत | Image Source – Social Media

Relief from heavy rain in Moradabad division: मुरादाबाद मंडल में रविवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी। बीते कुछ दिनों से तेज धूप और गर्म हवाओं से बेहाल लोग बारिश की फुहारों से राहत की सांस लेते नजर आए। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि हवा में नमी की मात्रा 95 फीसदी तक पहुंच गई।

तेज बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव, आवागमन बाधित

बारिश के कारण मंडल के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को यातायात में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।

बिजली विभाग को मिली राहत, ट्रांसफार्मरों पर घटा लोड

गर्मी के दिनों में एसी, कूलर और अन्य भारी उपकरणों की वजह से बिजली खपत चरम पर थी। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से इन उपकरणों का उपयोग कम हो गया है, जिससे ट्रांसफार्मरों पर दबाव घटा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली की मांग में गिरावट से ट्रांसफार्मर फुंकने और ओवरलोड की शिकायतें भी कम हुई हैं। अब विभाग मरम्मत और लाइन सुधार कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

हर उम्र के लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

बारिश से मिली ठंडक ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को राहत दी। बच्चे बारिश में खेलते नजर आए, वहीं कई लोग पार्कों और खुली जगहों में मौसम का आनंद उठाते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मानसून की सक्रियता बनी हुई है, जिससे कुछ और दिन राहत मिलने की उम्मीद है।

रामपुर में बारिश ने खोली सिस्टम की पोल, सड़कों पर भरा पानी

रामपुर में रुक-रुक कर हुई बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं शहर की अव्यवस्था भी उजागर कर दी। शाहबाद गेट, हाथी खाना चौराहा, अजीम नगर रोड, कटघर बाजार सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। जलभराव के चलते लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई और दुकानदारों को व्यापारिक नुकसान झेलना पड़ा।

कुंदरकी-बिलारी में भी बारिश से राहत, पर जलभराव बना मुसीबत

कुंदरकी और बिलारी क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश ने गर्मी से तो राहत दी, लेकिन साथ ही अव्यवस्थाओं की पोल भी खोल दी। पैंठ बाजार रोड, गुलड़ तिराहा, जैतपुर पट्टी रोड, रेलवे अंडरपास जैसे इलाकों में जलभराव से लोगों की आवाजाही बाधित रही।
बारिश की ठंडी फुहारों के बीच लोग राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन जलभराव और बिजली कटौती जैसी समस्याओं ने कई जगह लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

यह भी पढ़ें

रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड, पिता ने सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, वजह जान रह जाएंगे हैरान

मुरादाबाद मंडल में बारिश ने गर्मी से जूझते लोगों को राहत दी है, लेकिन जलभराव और बिजली संकट जैसी समस्याओं से निपटना अब प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद मंडल में झमाझम बारिश से राहत, तेज बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव, आवागमन बाधित

ट्रेंडिंग वीडियो