तेज धूप का सिलसिला रहेगा जारी
उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, नोएडा, अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, आगरा, वाराणसी और झांसी समेत सभी जिलों में आसमान साफ रहेगा, लेकिन धूप की तीखी किरणें लोगों को तेज गर्मी का अहसास कराएंगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 25 से 27 मार्च तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, और तेज धूप का सिलसिला जारी रहेगा।
प्रयागराज में सबसे अधिक गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में यूपी में सबसे अधिक गर्मी प्रयागराज में दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, सबसे कम तापमान आगरा में 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। - कानपुर: न्यूनतम 12.4°C, अधिकतम 31.8°C
- लखनऊ: न्यूनतम 15.9°C, अधिकतम 34.2°C
- मेरठ: न्यूनतम 13.1°C, अधिकतम 31.0°C
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। ऐसे में लोगों को गर्मी से बचाव के लिए सतर्क रहने और अधिक पानी पीने की सलाह दी गई है।