scriptसांसद की कार को टोल पर नहीं मिला VIP पास, नोंकझोक, ‘टोलकर्मी बोला मैनेजर से मिलना है तो ऑफिस में जाओ’ | SP MP Ruchi veera Chhajarsi Toll Plaza car got stuck in Jam | Patrika News
मुरादाबाद

सांसद की कार को टोल पर नहीं मिला VIP पास, नोंकझोक, ‘टोलकर्मी बोला मैनेजर से मिलना है तो ऑफिस में जाओ’

मुरादाबाद में सपा सांसद रुचि वीरा की छिजरासी टोल पर बहस हो गई। मामला था VIP लेन का। 10 से 12 मिनट सायरन बजाते हुए सांसद की कार खड़ी रही। इसके बाद टोलकर्मी से नोंकझोक हुई।

मुरादाबादMay 05, 2025 / 08:25 am

Aman Pandey

मुरादाबाद से सपा सांसद रुचि वीरा।

मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा की छिजरासी टोल पर कर्मियों से बहस हो गई। मामला था वीआईपी लेन का। सांसद की कार VIP लेन नंबर 2 से गुजर रही थी। लेकिन, काफी देर हो जाने के बाद भी जब लाइन नहीं खुली तो सांसद की टोलकर्मियों से बहस हो गई। सांसद ने इसकी शिकायत केंद्रीय परिवहन मंत्री और NHAI से करने की बात कहीं। हालांकि टोल प्रशासन ने इस तरह की किसी भी प्रकार की कोई घटना होने से इनकार कर दिया।

संबंधित खबरें

दिल्ली से लखनऊ जा रहीं थी सांसद

सांसद रुचि वीरा दिल्ली से लखनऊ जा रही थीं। देर शाम छिजरासी टोल पर उनके साथ अभद्रता हो गई। सांसद की कार VIP लेन से गुज रही थी लेकिन VIP लेन में भी जाम और वाहनों की काफी भरमार थी। सांसद की कार 10 से 12 मिनट जाम में फंसी रही औऱ सायरन बजाती रही लेकिन किसी भी टोल कर्मी ने जाम को नहीं खुलवाया।

सुरक्षाकर्मी को टोल बूथ पर भेजा

सांसद की कार जब काफी देर तक टोल पर खड़ी रही तो उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी को बूथ पर भेजा। लेकिन सांसद के कार में होने की जानकारी देने के बावजूद बूथ पर तैनात कर्मचारी ने सुरक्षाकर्मी से भी बदसलूकी शुरू कर दी। इस पर टोल मैनेजर को बुलाने का आग्रह किया गया। कर्मचारी ने कहा कि वह यहां पर नहीं आएंगे, आपको परेशानी है तो उनके ऑफिस में जाकर मिलो। इसको लेकर काफी नोंकझोंक हुई। जाम खुलने के बाद ही वे यहां से रवाना हुईं।
यह भी पढ़ें

कानपुर में भीषण आग, मां-पिता और 3 बेटियां जिंदा जलीं, धमकों से घरों में आई दरार

इतिहास में पहली बार मुरादाबाद सीट से बनीं महिला सांसद

मुरादाबाद सीट से इतिहास में पहली बार रुचि वीरा महिला सांसद बनीं। सपा प्रमुख की तरफ से अंतिम समय पर एस टी हसन के नामांकन के बाद टिकट काटकर रुचि वीरा को को सपा का प्रत्याशी बनाया गया. हालांकि, शुरू में पार्टी के इस फैसले से चारों तरफ असंतोष था. परंतु उनकी मेहनत आखिरी में रंग लाकर आई और वह मुरादाबाद लोकसभा सीट के इतिहास में पहली महिला सांसद बनी.

Hindi News / Moradabad / सांसद की कार को टोल पर नहीं मिला VIP पास, नोंकझोक, ‘टोलकर्मी बोला मैनेजर से मिलना है तो ऑफिस में जाओ’

ट्रेंडिंग वीडियो