दिल्ली से लखनऊ जा रहीं थी सांसद
सांसद रुचि वीरा दिल्ली से लखनऊ जा रही थीं। देर शाम छिजरासी टोल पर उनके साथ अभद्रता हो गई। सांसद की कार VIP लेन से गुज रही थी लेकिन VIP लेन में भी जाम और वाहनों की काफी भरमार थी। सांसद की कार 10 से 12 मिनट जाम में फंसी रही औऱ सायरन बजाती रही लेकिन किसी भी टोल कर्मी ने जाम को नहीं खुलवाया।
सुरक्षाकर्मी को टोल बूथ पर भेजा
सांसद की कार जब काफी देर तक टोल पर खड़ी रही तो उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी को बूथ पर भेजा। लेकिन सांसद के कार में होने की जानकारी देने के बावजूद बूथ पर तैनात कर्मचारी ने सुरक्षाकर्मी से भी बदसलूकी शुरू कर दी। इस पर टोल मैनेजर को बुलाने का आग्रह किया गया। कर्मचारी ने कहा कि वह यहां पर नहीं आएंगे, आपको परेशानी है तो उनके ऑफिस में जाकर मिलो। इसको लेकर काफी नोंकझोंक हुई। जाम खुलने के बाद ही वे यहां से रवाना हुईं। इतिहास में पहली बार मुरादाबाद सीट से बनीं महिला सांसद
मुरादाबाद सीट से इतिहास में पहली बार रुचि वीरा महिला सांसद बनीं। सपा प्रमुख की तरफ से अंतिम समय पर एस टी हसन के नामांकन के बाद टिकट काटकर रुचि वीरा को को सपा का प्रत्याशी बनाया गया. हालांकि, शुरू में पार्टी के इस फैसले से चारों तरफ असंतोष था. परंतु उनकी मेहनत आखिरी में रंग लाकर आई और वह मुरादाबाद लोकसभा सीट के इतिहास में पहली महिला सांसद बनी.