scriptमुरादाबाद नगर निगम के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू, शॉर्ट सर्किट की आशंका | fire broke out in junk warehouse of Moradabad Municipal Corporation | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद नगर निगम के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू, शॉर्ट सर्किट की आशंका

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद नगर निगम के कबाड़ गोदाम में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग ने पलभर में कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया।

मुरादाबादMay 04, 2025 / 02:00 pm

Mohd Danish

fire broke out in junk warehouse of Moradabad Municipal Corporation

मुरादाबाद नगर निगम के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग..

Moradabad Municipal Corporation Fire Broke Out: रविवार सुबह मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलाबबाड़ी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब नगर निगम के कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। यह घटना छोटी मंडी के पास स्थित एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर में हुई, जहां आसपास के क्षेत्रों से कूड़ा और कबाड़ लाकर छांटा जाता है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा धुआं और लपटें, स्थानीय लोगों ने बुझाने की की कोशिश
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 7:30 बजे गोदाम से अचानक धुआं और आग की ऊंची लपटें निकलने लगीं। स्थानीय लोगों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई।

10 मिनट में पाया गया काबू

सूचना मिलते ही कटघर यूनिट से दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 10 मिनट में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। दमकल कर्मचारी शिव कुमार ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, टीम तुरंत रवाना हो गई थी।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत

शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी

फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन अधिकारियों द्वारा सटीक कारण की जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कबाड़ के सामान को नुकसान जरूर पहुंचा है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और दमकल विभाग जांच में जुटा हुआ है।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद नगर निगम के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू, शॉर्ट सर्किट की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो