scriptश्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू, जानिए रूट और स्टॉपेज, दिल्ली से हरिद्वार तक चलेगी स्पेशल ट्रेनें | Special trains started operating for the devotees | Patrika News
मुरादाबाद

श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू, जानिए रूट और स्टॉपेज, दिल्ली से हरिद्वार तक चलेगी स्पेशल ट्रेनें

Special trains started: कांवड़ यात्रा और रक्षाबंधन को देखते हुए 11 जुलाई से 9 अगस्त तक कई मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दिल्ली, शामली और सहारनपुर से हरिद्वार तक चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।

मुरादाबादJul 11, 2025 / 05:52 pm

Mohd Danish

Special trains started operating for the devotees

श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू | Image Source – Social Media

Special trains started operating for the devotees: सावन महीने में कांवड़ यात्रा और रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यूपी होते हुए शुक्रवार यानी 11 जुलाई से ये मेला स्पेशल ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं। हरिद्वार, योगनगरी ऋषिकेश और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कुल चार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
दिल्ली-शामली और दिल्ली-सहारनपुर रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेनों का विस्तार कर उन्हें हरिद्वार तक संचालित किया जाएगा।

11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी मेला स्पेशल ट्रेनें

रेलवे के वरिष्ठ डीसीएम के अनुसार, 11 जुलाई से 25 जुलाई तक विशेष कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं रक्षाबंधन को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनें 10 अगस्त तक संचालित की जाएंगी।

प्रतिदिन चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेनें

मुरादाबाद-लक्सर (04311/04312) – संचालन अवधि: 11 से 25 जुलाई (अनारक्षित)

हरिद्वार-दिल्ली शाहदरा (04313/04314) – संचालन अवधि: 11 से 24 जुलाई (अनारक्षित)

योगनगरी ऋषिकेश-दिल्ली शाहदरा (04315/04316) – संचालन अवधि: 11 से 25 जुलाई
योगनगरी ऋषिकेश-आलमनगर (04317/04318) – संचालन अवधि: 11 जुलाई से 10 अगस्त

ट्रेनों के मुख्य स्टॉपेज

हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, टपरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ शहर, गाजियाबाद और शाहदरा

दिल्ली-शामली और दिल्ली-सहारनपुर रूट पर विस्तार

दिल्ली-शामली ट्रेन (74022/74023)

  • हरिद्वार तक विस्तार: 11 से 25 जुलाई
  • प्रमुख स्टॉपेज: दिल्ली, शामली, थाना भवन, रामपुर मनिहारन, टपरी, रुड़की, ज्वालापुर, हरिद्वार

दिल्ली-सहारनपुर ट्रेन (64557/64558)

  • हरिद्वार तक विस्तार: 11 से 25 जुलाई
  • प्रमुख स्टॉपेज: दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की, ज्वालापुर, हरिद्वार

एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

कांवड़ यात्रा के दौरान 11 से 24 जुलाई तक कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर दो मिनट का विशेष ठहराव किया जाएगा। इसमें शामिल हैं: लिंक एक्सप्रेस, उज्जयिनी एक्सप्रेस, इंदौर एक्सप्रेस, ओखा एक्सप्रेस, हेमकुंड एक्सप्रेस, कोच्चिवली-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस

बरेली-दिल्ली पैसेंजर

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले संबंधित स्टेशनों और ट्रेन टाइमिंग की पुष्टि अवश्य कर लें। रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है।

Hindi News / Moradabad / श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू, जानिए रूट और स्टॉपेज, दिल्ली से हरिद्वार तक चलेगी स्पेशल ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो