scriptMoradabad News: मुरादाबाद के जंगलों में नीलगाय का आतंक, गेहूं और गन्ना की फसल बर्बाद | Terror of Nilgai in Moradabad forests | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद के जंगलों में नीलगाय का आतंक, गेहूं और गन्ना की फसल बर्बाद

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में नीलगायों का आतंक किसानों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। रोजाना गन्ना और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रही नीलगायों की शिकायत बार-बार वन विभाग से की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मुरादाबादMay 05, 2025 / 10:23 pm

Mohd Danish

Terror of Nilgai in Moradabad forests

Moradabad News: मुरादाबाद के जंगलों में नीलगाय का आतंक..

Moradabad News: मुरादाबाद जनपद के सब्दलपुर बाड़ीवाला गांव में नीलगायों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। इलाके के किसानों की गन्ना और गेहूं की फसलें इन जंगली जानवरों के कारण बर्बाद हो रही हैं। किसान रोजाना इन्हें खेतों से भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद ये फिर लौट आते हैं और खेतों में भारी तबाही मचाते हैं।

स्थानीय किसानों की पीड़ा

स्थानीय किसानों ने बताया कि नीलगायों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। किसानों ने कई बार वन विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है और फोन पर शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ें

यूपी के मुरादाबाद सहित 30 जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही इन नीलगायों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की गई तो इनकी संख्या में इज़ाफा होता जाएगा और फसलें लगातार बर्बाद होती रहेंगी। क्षेत्र के सभी परेशान किसान प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए और उनकी मेहनत को बचाया जाए।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: मुरादाबाद के जंगलों में नीलगाय का आतंक, गेहूं और गन्ना की फसल बर्बाद

ट्रेंडिंग वीडियो