scriptउत्तर प्रदेश के मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, चलेंगी पछुआ हवाएं, बूंदाबांदी के भी आसार – UP Weather Alert | There is going to be a big change in weather of Uttar Pradesh | Patrika News
मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश के मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, चलेंगी पछुआ हवाएं, बूंदाबांदी के भी आसार – UP Weather Alert

UP Weather Alert: मौसम विभाग ने मुताबिक इस हफ्ते मौसम साफ रह सकता है। लेकिन तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। कल बुधवार को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

मुरादाबादMar 04, 2025 / 07:00 pm

Mohd Danish

There is going to be a big change in weather of Uttar Pradesh

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश के मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव..

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर और आसपास के जिलों में आने वाले दो दिनों में तेज हवा की संभावना जताई गई है। हालांकि अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। फिलहाल बारिश और ओले गिरने की कोई संभावना नहीं है। आज मंगलवार को मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर के तापमान में वृद्धि देखने को मिली और गर्मी का अहसास भी हुआ।

बूंदाबांदी के भी आसार

यूपी में गर्मी ने सभी को मार्च के पहले हफ्ते में ही परेशान कर दिया है। पारा 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। हालांकि अगले दो दिन राहत का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान बूंदाबांदी के भी आसार हैं। इस बीच 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में शादी समारोह से नाबालिग लड़की गायब, 13 दिन से तलाश जारी, पुलिस के हाथ खाली

तापमान में आए दिन बदलाव

आपको बताते चलें कि 7 और 8 मार्च को तेज हवा और बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। इसी क्रम में 9 मार्च को भी मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं। प्रदेश में रात के समय मौसम बदलने से न्यूनतम तापमान में आए दिन बदलाव देखने को मिल रहा है।

Hindi News / Moradabad / उत्तर प्रदेश के मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, चलेंगी पछुआ हवाएं, बूंदाबांदी के भी आसार – UP Weather Alert

ट्रेंडिंग वीडियो