वीडियो कॉल पर दी थी मारपीट की जानकारी
शनिवार दोपहर करीब सवा दो बजे अमरीन ने अपने पिता सलीम को वीडियो कॉल कर बताया कि उसके ससुराल वाले उसे पीट रहे हैं। बेटी की बात सुनकर परिजन घबरा गए और तुरंत गांव पीपलसाना के लिए रवाना हुए।
चारपाई पर मिला बेटी का शव
सलीम अहमद अपने परिवार के सदस्यों समीर, कौशर बेगम और मैसर जहां के साथ जब पीपलसाना पहुंचे, तो देखा कि अमरीन का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। यह दृश्य देख परिवार में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों का दावा – फंदे से झूलकर की आत्महत्या
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि अमरीन ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के अनुसार, ससुराल वालों ने शव को फंदे से उतारकर चारपाई पर रखा था। हालांकि, परिजन इस दावे पर संदेह जता रहे हैं और इसे संदिग्ध मान रहे हैं।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है।
पति बेंगलुरु में कर रहा है काम
अमरीन का पति जुनैद घटना के समय घर पर नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि वह पिछले एक महीने से बेंगलुरु में वेल्डिंग का काम कर रहा है। ऐसे में यह भी जांच का विषय है कि अमरीन के साथ किसने क्या किया।