सहारनपुर से मुरादाबाद तक बारिश (UP Heavy Rain)
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की पूरी संभावना है। इन जिलों में तेज बारिश (UP Heavy Rain) के साथ वज्रपात का भी खतरा बना हुआ है। विभाग ने इन सभी क्षेत्रों को ऑरेंज अलर्ट में रखा है, जिसका मतलब है कि हालात गंभीर हो सकते हैं और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहना जरूरी है।
बागपत, मेरठ, अमरोहा और रामपुर में भी भारी बारिश (UP Heavy Rain) के आसार
केवल ऊपर बताए गए जिले ही नहीं, बल्कि बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में भी अच्छी-खासी बारिश (UP Heavy Rain) हो सकती है। लगातार बदलते मौसम की वजह से इन इलाकों में जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है। विभाग ने इन क्षेत्रों में भी सतर्कता बरतने की अपील की है।
प्रदेश के 56 जिलों में वज्रपात की आशंका (UP Heavy Rain)
वज्रपात (आकाशीय बिजली) इस बार बड़ी चिंता का विषय बनकर सामने आया है। मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र को छोड़कर लगभग सभी जिलों में बारिश (UP Heavy Rain) की स्थिति बन रही है। साथ ही 56 जिलों में वज्रपात की आशंका भी जताई गई है।
इन जिलों में अलर्ट – देखें पूरी सूची
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, जिन जिलों में वज्रपात और भारी बारिश (UP Heavy Rain) की आशंका है, वे हैं: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि। इन जिलों में लोगों को खुले में न जाने, पेड़ों या खंभों के नीचे खड़े न होने की हिदायत दी गई है।
राजधानी लखनऊ में तापमान में बढ़ोतरी, बारिश की संभावना कम
राजधानी लखनऊ में रविवार को धूप ने दस्तक दी, जिससे तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। यहां अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से लगभग एक डिग्री ज्यादा है। हालांकि, लखनऊ में बारिश की संभावना कम बताई गई है।
फतेहगढ़ में सबसे ज्यादा गर्मी
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) में दर्ज किया गया, जहां पारा 36.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं अन्य जिलों में तापमान और बारिश के बीच संघर्ष जारी है।
सावधानी ही सुरक्षा है – प्रशासन की अपील
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम विभाग की चेतावनी को हल्के में न लें। जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें, बिजली गिरने की संभावना वाले स्थानों से दूर रहें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।