मुरादाबाद में गलत दिशा से आ रहे सीएनजी ट्रक ने मचाया कहर
मुरादाबाद जिले के थाना नागफनी क्षेत्र के लालबाग काली मंदिर निवासी मंयक और अभिषेक राजपूत कांवड़ लेने के लिए स्कूटी से बृजघाट जा रहे थे। रास्ते में मोहम्मदाबाद के पास गलत दिशा से आ रहे सीएनजी ट्रक से बचने के प्रयास में उनकी स्कूटी फिसल गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
ओवरब्रिज पर आमने-सामने की टक्कर
अमरोहा जिले के चौपला ओवरब्रिज पर दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें मूंडापांडे थाना क्षेत्र के नब्बू नगला निवासी मोंटी और उसका चचेरा भाई गोविंद घायल हो गए।
जलालपुर के पास तेज रफ्तार ने ली बाइक की टक्कर में तीन घायल
मुरादाबाद के अकबर का किला आवासीय कॉलोनी निवासी अनिकेत सिंह, गुरुदेव मौर्य और स्पर्श मौर्य भी बाइक से कांवड़ लेने जा रहे थे। जलालपुर के पास सामने से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक घायल हो गए।
अन्य घायल कांवड़ियों की सूची
इसके अलावा अशोक नगर जेल के पीछे रहने वाले अमन, ताड़ीखाना निवासी विवेक कुमार, गुलाबवाड़ी फाटक थाना कटघर निवासी अमन सैनी और उसका दोस्त गौरव भी हादसे में घायल हुए। रामपुर के थाना सिविल लाइन, बाबा दीप सिंह नगर निवासी मुकेश और उसका दोस्त कुणाल, नाला पार मोरी गेट थाना गंज जनपद रामपुर निवासी सागर, तथा अमरोहा देहात के ग्राम पृथ्वीपुर कला निवासी शुभम और अंकित कुमार भी विभिन्न दुर्घटनाओं में घायल हुए हैं।
पुलिस ने दी जानकारी
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि ये सभी दुर्घटनाएं कांवड़ियों के रूट पर ही हुई हैं। घायलों को तुरंत मौके से उठाकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
सवालों के घेरे में सुरक्षा इंतजाम
हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं, लेकिन हाईवे पर सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर भारी लापरवाही दिखाई दे रही है। हादसों की बढ़ती संख्या से श्रद्धालुओं और उनके परिवारों में चिंता का माहौल है।
आवश्यक कदम उठाने की जरूरत
इन हादसों के बाद अब यह आवश्यक हो गया है कि जिला प्रशासन और यातायात विभाग कांवड़ यात्रा मार्गों पर बेहतर प्रबंधन और ट्रैफिक नियंत्रण सुनिश्चित करे, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा पूरी कर सकें।