scriptयूपी के इन जिलों में ओले गिरने के साथ बारिश की चेतावनी, बढ़ी किसानों की चिंता, जानें मौसम का हाल – UP Weather Today | Warning of rain and hailstorm in these districts of UP Weather Today | Patrika News
मुरादाबाद

यूपी के इन जिलों में ओले गिरने के साथ बारिश की चेतावनी, बढ़ी किसानों की चिंता, जानें मौसम का हाल – UP Weather Today

UP Weather Today: मार्च महीने की शुरुआत के साथ यूपी के मौसम में उलटफेर का दौर जारी है। पहले दिन तेज हवाओं के साथ कई जिलों में हल्की बारिश हुई और अब अनुमान है कि 3 मार्च की देर रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा।

मुरादाबादMar 02, 2025 / 09:32 pm

Mohd Danish

Warning of rain and hailstorm in these districts of UP Weather Today

UP Weather Today: यूपी के इन जिलों में ओले गिरने के साथ बारिश की चेतावनी..

UP Weather Today News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, मुज्जफरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, बहराइच, रायबरेली, संभल और बिजनौर आदि जिलों में सोमवार सुबह हल्की बारिश के आसार हैं। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही आसमान साफ रहने के साथ गर्मी बढ़ने के आसार जताए गए हैं।

बढ़ी किसानों की चिंता

शनिवार सुबह मथुरा में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि के बीच टिन और छप्पर उड़ गए। मथुरा की मांट तहसील के नौहझील, बाजना और सुरीर में किसानों ने बताया कि करीब 10 मिनट तक नौहझील क्षेत्र में ओले पड़े। इनका वजन 200 ग्राम तक रहा। साथ ही एक घंटे तक तेज बारिश हुई।
इसी कड़ी में अगर जैसा कि मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को बारिश के साथ ओले गिरने का भी अनुमान है और अगर बारिश या ओले गिरते हैं तो फिर किसानों के लिए चिंता की बात होगी।

मौसम में बदलाव नागरिक भी चिंतित

मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है कभी तेज धूप कभी आसमान पर बादल छा जाने और कभी-कभी बूंदाबांदी होने से लोग मौसम का मिजाज नहीं समझ पा रहे, किसानों की चिंता भी बढ़ रही है। मौसम में रह-रहकर होने वाले बदलाव से न केवल किसान बल्कि नागरिक भी चिंतित है।
यह भी पढ़ें

अमरोहा में बिजली कर्मचारियों से मारपीट, बिजली लाइन बदलने गई टीम पर हमला, केस दर्ज

किसानों के माथे पर पड़ गए बल

इस बार मौसम का मिजाज समझ नहीं आ रहा कभी आसमान पर बादल छा जाते हैं कभी तेज हवाएं चलने लगती है तो कभी हल्की-हल्की बूंदाबांदी शुरू हो जाती है लोगों को लगता है कि गर्मी बहुत जल्दी और तेजी से आ गई है, तभी अचानक से मौसम बदल जाता है कभी हवा और बारिश के बाद ठंडक बढ़ जाती है। हल्की हल्की बूंदाबांदी के कारण किसानों के माथे पर बल पड़ गए उन्हें फसल क्षति होने की आशंका ने चिंतित कर दिया।

Hindi News / Moradabad / यूपी के इन जिलों में ओले गिरने के साथ बारिश की चेतावनी, बढ़ी किसानों की चिंता, जानें मौसम का हाल – UP Weather Today

ट्रेंडिंग वीडियो