scriptमुरैना में 1.40 करोड़ की सशस्त्र डकैती: 10 माह में पहली बार मौके पर पहुंचे एसपी | Patrika News
मुरैना

मुरैना में 1.40 करोड़ की सशस्त्र डकैती: 10 माह में पहली बार मौके पर पहुंचे एसपी

छत पर चढकऱ की रैकी, साइड के गेट की कुंडी खोलकऱ अंदर घुसे बदमाश, 70 लाख नगद, 70 तोला सोना, दो बंदूक व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, टेबलेट, दो मोबाइल भी ले गए बदमाश, डॉग के साथ सर्चिंग में जुटी पुलिस

मुरैनाJul 02, 2025 / 10:28 pm

Ashok Sharma

मुरैना. पुलिस की निष्क्रीयता के चलते बदमाश सक्रिय हैं। पिछले कुछ समय से लगातार कस्बे में चोरियां हो रही थी, अब सशस्त्र डकैती से आम व्यक्ति दहशत में हैं। अलापुर में सरपंच मंजू राजकुमार यादव के यहां से 1.40 करोड़ की डकैती ने लोगों को झकजोर के रख दिया है। अगर सरपंच पति राजकुमार यादव विरोध करते तो उनके साथ कुछ भी हो सकता था। डकैती में गांव के लोगों पर शक व्यक्त किया है। पुलिस ने फरियादी राजकुमार यादव की रिपोर्ट पर गांव के आशराम कुशवाह, छुट्टन कुशवाह, के के सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ संदेही के रूप में अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जौरा कस्बे में 29 जून की रात को अज्ञात चोर तीन दुकानों के ताले तोडकऱ हजारों रुपए का माल समेट ले जा चुके हैं, दो अन्य दुकानों के भी ताले तोड़े लेकिन वहां से कुछ माल नहीं गया था। इससे पूर्व भी जौरा कस्बे में कई चोरियां हो चुकी हैं। उनको लेकर व्यापारी वर्ग में काफी नाराजगी है। व्यापारी पूर्व में थाने का घेराव कर आंदोलन की चेतावनी भी दे चुके हैं। पुलिस चोरियों को ट्रेस कर पाती, उससे पूर्व अलापुर में बड़ी डकैती डल गई। जौरा से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने अपने समर्थकों के साथ जौरा थाने पहुंचकर ज्ञापन दिया और कहा कि पिछले कुछ समय से जौरा में चोरी की वारदात बढ़ी हैं, अलापुर में सरपंच के यहां डकैती होना, पुलिस की सक्रियता पर सवाल है। गली मौहल्लों में अवैध शराब बिक रही है। विधायक ने कहा कि पुलिस ने तीन दिन का समय दिया है, अगर तीन दिन में डकैती ट्रेस नहीं होती है तो थाने का घेराव और चक्काजाम करेंगे।

सरपंच के घर से ये माल हुआ चोरी

अलापुर सरपंच मंजू यादव के पति राजकुमार यादव की 12 बोर की बंदूक व 20 जिंदा राउंड, उसके दोस्त बादाम गुर्जर निवासी गुढ़ा आसन की 315 बोर की बंदूक व आठ जिंदा राउंड, 70 लाख रुपए, सरपंच मंजू व उसकी लडक़ी मनीषा जो शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करती है, उसके सोने के गहने जिसमें करधोनी, सीतारानी, मंगलसूत्र, कंगन दो, छोटा हार, बड़ा हार, एक मर्दानी, दो जनानी जंजीर, चूड़ी चार, 40 मोती, झुमकी दो जोड़ी, बृजबाला एक जोड़ी, अंगूठी मर्दानी दो, जनानी चार, सुई धागा एवं चांदी की करधोनी आधी कमर की, पाजेब दो, बेटी मनीषा के जेबरात सोने का मंगलसूत्र, एक बड़ा व एक छोटा हार, चूड़ी चार, बाजूबंद, अंगूठी लेडीज चार, एक जंजीर कुल वजनी सोने के जेबरात 70 तोला के अलावा एक टेबलेट, दो मोबाइल, दो कार की चाबियां, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर उठाकर ले गए।

10 महीने में पहली बार स्पॉट पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की मुरैना में पदस्थगी को दस माह से अधिक समय हो गया। कई बार लॉ इन ऑर्डर की स्थिति निर्मित हुई और बड़े घटनाक्रम भी हुए लेकिन पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय व बंगले से नहीं निकले। पहली बार जौरा में हुई डकैती के बाद उन्होंने स्पॉट का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडि़त परिवार के लोगों से बातचीत की और डकैती को जल्द ट्रेस करने का आश्वासन दिया।

खेतों से होकर नहर और मेन रोड तक पहुंचा डॉग

अलापुर में राजकुमार यादव के घर से स्निफर डॉग जहां से बदमाश निकले, उस रास्ते पर सूंघते हुए पहुंचे। बदमाश मकान के पीछे खेतों से निकलकर नहर पर पहुंचे वहां से मैन रोड होकर निकल गए। खेत में खपी एक पैर की चप्पल भी मिली है। वही एक्सपर्ट ने फ्रिंगर प्रिंट भी लिए हैं। अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची हैं।

Hindi News / Morena / मुरैना में 1.40 करोड़ की सशस्त्र डकैती: 10 माह में पहली बार मौके पर पहुंचे एसपी

ट्रेंडिंग वीडियो