चार गुना मुआवजा निर्धारित
किसान नेताओं ने कहा कि हाइवे(Green Field Express Highway) निर्माण में मुरैना के 23 गांव एवं अंबाह के आठ गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इसमें अवार्ड पारित कर दिया गया है। जिसमें किसानों को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के मुताबिक बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा निर्धारित नहीं किया गया है। गत दो सत्रों से कलेक्टर गाइड लाइन भी नहीं बढ़ाई गई है।नेताओं ने कहा कि किसानों की जमीन को लूटने की तैयारी प्रशासन व सरकार द्वारा की जा रही है ।किसानों को बहुत ही कम मुआवजा दिया जा रहा है। सभा को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल, मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व नपाध्यक्ष अशोक तिवारी, जण्डेल सिंह गुर्जर, तहसीलदार सिंह बैसला, रामभरोषी राजपूत सहित कई वरिष्ठ किसानों ने संबोधित किया।