ज्ञापन में ये मांग भी शामिल
मेडिकल क्लेम की जो भी फाइलें हैं, उनका समय सीमा में निराकरण किया जाए।
किसी भी विकासखण्ड द्वारा न तो कम्मोन्नति लगाई गई न ही एरियर का भुगतान किया गया है, शीघ्र भुगतान कराया जाए।
3.0 के तहत संकुल की नवीन व्यवस्था में पास वाले स्कूलों को 10-20 किमी दूरी पर जोड़ा गया है और कई विकासखण्डों द्वारा ज्ञापन भी दिए गए है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
जनशिक्षा केन्द्र के माध्यम से निकलने वाली राशि को समस्त बीआरसी कार्यालय द्वारा पासवर्ड नहीं दिया गया है और राशि लैप्स कर दी गई है। कृपया जांच कर कार्रवाई की जाए।
सबलगढ़ जीनफील्ड एवं कैलारस कुटरावली जनशिक्षा केन्द्र के स्टाफ को भ्रमण मानदेय एवं कन्टेन्जेंसी की राशि दिलाई जाए।
एफएलएन प्रशिक्षण 2023 में लगे एमटी प्रशिक्षणार्थियों का भुगतान कराया जाए।
माध्यमिक शिक्षकों की ग्रेडेशन सूची में कई विसंगतियां है, विसंगतियों को दूर कर अंतरिम सूची जारी करवाई जाए।
शिक्षक वंदना तोमर का 6 माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है, किया जाए।
जिले के समस्त अतिथि शिक्षकों, आईसीटी लैब का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ है, वह जल्द कराया जाए।