scriptएमपी में गांजे की बड़ी खेप पकड़ाई, पशु आहार में छिपाकर की जा रही थी 6 करोड़ के गांजे की स्मगलिंग | ganja consignment caught in morena MP worth Rs 6 crore smuggle hiding it in animal feed | Patrika News
मोरेना

एमपी में गांजे की बड़ी खेप पकड़ाई, पशु आहार में छिपाकर की जा रही थी 6 करोड़ के गांजे की स्मगलिंग

Ganja Consignment Caught : ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने 30 क्विंटल गांजे के साथ पकड़ा है। बाजार में इसकी कीमत 6 करोड़ 20 लाख आंकी जा रही है।

मोरेनाMar 14, 2025 / 10:19 am

Faiz

Ganja Consignment Caught
Ganja Consignment Caught : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने 30 क्विंटल गांजे के साथ पकड़ लिया है। इसकी बाजार में कीमत करीब 6 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है।
दरअसल, होली पर सुरक्षा के मद्देनजर मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान कल देर रात सवितापुरा के पास एक ट्रक (CG 10 AK 2778) गुजर रहा था। जांच करने पर पशु आहार के बोरों के बीच पैकेट में गांजा बरामद हुआ। इसका वजह 30 क्विंटल था।
यह भी पढ़ें- ऐसे यात्रियों से तगड़ा जुर्माना वसूल रहा रेलवे, ट्रेन से यात्रा करते वक्त कहीं आप तो नहीं करते ये गलती

6 करोड़ 20 लाख आंकी गई गांजे की कीमत

Ganja Consignment Caught
पुलिस ने ट्रक समेत गांजे से भरे पैकेटों को जब्त कर लिया। ड्राइवर का कहना है कि, उड़ीसा से दिल्ली की ओर गांजे की खेप लेकर जा रहा था। बरामद गांजे की कुल कीमत लगभग 6 करोड़ 20 लाख आंकी गई है, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

Hindi News / Morena / एमपी में गांजे की बड़ी खेप पकड़ाई, पशु आहार में छिपाकर की जा रही थी 6 करोड़ के गांजे की स्मगलिंग

ट्रेंडिंग वीडियो