सबलगढ़ स्टेशन के दूसरे प्लेटफॉर्म पर टाइल लगाने, शौचालय बनाने और फिनिशिंग का काम बाकी है। रेलवे ट्रैक पर आरओबी के लिए पिलर का बेसमेंट तैयार किया जा रहा है। वहीं, कैलारस से सबलगढ़ तक बिजली के खंभों पर तार बिछाने का काम पूरा किया जा चुका है। मात्र 1 किलोमीटर का हिस्सा बचा हुआ है।
दो और स्टेशन बनाए जाएंगे
कैलारस और सबलगढ़ स्टेशन के बीच 31 किलोमीटर की दूरी पर दो नए स्टेशन बनाएं जाएंगे। वहीं पीपल वाली चौकी पर जल्द निर्माण-कार्य शुरु किया जाएगा। जहां पर हॉल्ट स्टेशन बनाया जाएगा। इससे बनने से झुंडपुरा और कुल्हौली क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी। बता दें कि, मेन रोड से ट्रैक से आधा किलोमीटर दूर है। आसपास के लोगों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था कि स्टेशन तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग बनाया जाएगा।