scriptएमपी के नए स्टेशन में अप्रैल से शुरु हो जाएगा ट्रेनों का संचालन, महीने के अंत में पूरा हो जाएगा काम | mp news Train operations will begin in new station from April, work will be completed by end of month | Patrika News
मोरेना

एमपी के नए स्टेशन में अप्रैल से शुरु हो जाएगा ट्रेनों का संचालन, महीने के अंत में पूरा हो जाएगा काम

MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ में रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।

मोरेनाMar 13, 2025 / 05:10 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ में ब्रॉड गेज रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य जारी है। इस काम जनवरी में पूरा होने वाला था। इसकी अवधि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। मार्च अंतिम या अप्रैल की शुरुआत में ट्रेनों का संचालन शुरु हो जाएगा।
सबलगढ़ स्टेशन के दूसरे प्लेटफॉर्म पर टाइल लगाने, शौचालय बनाने और फिनिशिंग का काम बाकी है। रेलवे ट्रैक पर आरओबी के लिए पिलर का बेसमेंट तैयार किया जा रहा है। वहीं, कैलारस से सबलगढ़ तक बिजली के खंभों पर तार बिछाने का काम पूरा किया जा चुका है। मात्र 1 किलोमीटर का हिस्सा बचा हुआ है।

दो और स्टेशन बनाए जाएंगे


कैलारस और सबलगढ़ स्टेशन के बीच 31 किलोमीटर की दूरी पर दो नए स्टेशन बनाएं जाएंगे। वहीं पीपल वाली चौकी पर जल्द निर्माण-कार्य शुरु किया जाएगा। जहां पर हॉल्ट स्टेशन बनाया जाएगा। इससे बनने से झुंडपुरा और कुल्हौली क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी।
बता दें कि, मेन रोड से ट्रैक से आधा किलोमीटर दूर है। आसपास के लोगों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था कि स्टेशन तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग बनाया जाएगा।

Hindi News / Morena / एमपी के नए स्टेशन में अप्रैल से शुरु हो जाएगा ट्रेनों का संचालन, महीने के अंत में पूरा हो जाएगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो