ये भी पढें – इंदौर की 7 दुकानों में भीषण आग, 15 गाड़ियां जलकर खाक सीने को चीरती गोली ने ली जान
हैरान करने वाला ये मामला मुरैना जिले के जौरा कस्बे के शिवहरे धर्मशाला का बताया जा रहा है। यहां ममेरी बहन की शादी में परिवार के साथ पहुंचे 4 साल के बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई। घटना मंगलवार रात 9 बजे हुई। पार्टी में खाना खाकर बच्चा मैरिज गार्डन के बाहर खड़ा था। तभी अचानक चली एक गोली बच्चे का सीने को चीरती गोली हुई निकल गई।
ये भी पढें -आलू काले, मूली लाल… है न कमाल, आप भी देखें पुलिस ने बताया, बागचीनी का विहान शाक्य दादा रामेश्वर के साथ मामा की बेटी की शादी में गया था। शिवहरे धर्मशाला में विवाह के बीच गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की।
गोली कहां से चली, पता नहीं
प्रारंभिक जांच में गोली कहां से चली, पता नहीं चला है। आशंका है हर्ष फायर के दौरान मिस फायर से हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस की टीम शादी के वीडियो की जांच कर रही है ताकि घटना का पता लगाया जा सके।