मुरैना में दो दुकानों के ताले तोड़े, दो के शटर तोडऩे का प्रयास
– इलेक्ट्रोनिक की दुकान के ताला तोडकऱ़ एलईडी, इंडक्शन और गोदाम से कपड़े का कार्टू ले गए चोर
– स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में चोरों में चोरों ने रात को मचाया धमाल
मुरैना. स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में चोरों ने दो दुकानों के ताले तोडकऱ हजारों का सामान समेटकर ले गए और दो के शटर तोडऩे का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। स्टेशन रोड स्थित लकी इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम के संचालक लोकेन्द्र डंडोतिया ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार की शाम को दुकान बंद करके घर चले गए। गुरुवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार का फोन आया कि आपकी दुकान खुली पड़ी है और लाइट जल रही है। मौके पर पहुंचकर देखा तो पता चला कि बुधवार- गुरुवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोर शोरूम का ताला तोडकऱ उसमें रखी एक एलईडी 40 इंच, दो 32 इंच, चार एलईडी 24 इंच एवं चार इंडक्शन और काउंटर से 1500 रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस को सूचना की लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे देरी से आई। इसके आसपास सतीश शिवहरे के गोदाम और सहकारी प्रिटिंग प्रेस की दुकान का ताला नहीं टूटा तो शटर तोडऩे का प्रयास किया। इन दोनों दुकानों के शटर करीब छह इंच जमीन से उठे हुए थे, उनके नीचे ईंट फंसी थीं। वहीं माल गोदाम रोड पर चार पहिया ठेला लगाने वाले राहुल जाटव का रेडीमेड कपड़ों का गोदाम है। उसका ताला तोडकऱ अज्ञात चोर उसमें से एक कार्टून कपड़ों का उठाकर ले गए।
पहचान न हो, इसलिए कैमरे की डीवीआर खोलकर ले गए चोर लकी इलेक्ट्रोनिक्स से चोर दो कैमरों को तोडकऱ उनकी डीवीआर खोलकर ले गए। कैमरे के अन्य पुर्जे दुकान के अंदर पड़े मिले हैं। पुलिस ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरा खंगाले हैं, उसमें चोरी के सुराग मिले हैं।
गल्ला व्यापारी के घर से चोरी हुई सरसों, करब में रखी मिली सुमावली कस्बे में गल्ला व्यापारी मोहन सिंह यादव के तेल मिल से चोरी गई सरसों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, वहां से उनको जेल भेज दिया है। एक आरोपी अभी फरार है। यहां बात दें कि 7 व 8 जनवरी की रात अज्ञात चोर गल्ला व्यापारी मोहन सिंह यादव के तेल मिल से छह बोरी सरसों चोरी कर ले गए थे। चोरी की घटना को लेकर 10 जनवरी को बाजार बंद कर थाने पर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया। सरसों चोरी की एफआईआर दर्ज कर थाना प्रभारी अश्रु कुमार ने आन्दोलनकारियों को एक सप्ताह में चोरी की सरसों बरामद करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने दुल्हेनी गांव से दो आरोपी लालू यादव, योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, एक अभी फरार है।
Hindi News / Morena / मुरैना में दो दुकानों के ताले तोड़े, दो के शटर तोडऩे का प्रयास