scriptभीषण गर्मी: लोगो को रात दिन लग रहे बिजली के झटके | Patrika News
मुरैना

भीषण गर्मी: लोगो को रात दिन लग रहे बिजली के झटके

ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्र में भी बढ़ी कटौतीपर्याप्त बिजली नहीं मिलने से किसानों सूख रही मंूग की फसल, शिवलाल पुरा से दबंगों ने काटी लाइन, दिन भर बंद रही आधा दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति

मुरैनाMay 22, 2025 / 11:19 am

Ashok Sharma

मुरैना. भीषण गर्मी के चलते ट्रांसफॉर्मर व केबिलों पर लोढ़ बढ़ गया जिसके चलते आए दिन फाल्ट, लाइन ट्रिप व ट्रांसफार्मर हापते नजर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि बिजली कंपनी को बिजली सप्लाई कभी मेंटीनेंस तो कभी लोढ सेटिंग के नाम पर काटी जा रही है। यह समस्या ग्रामीण के साथ शहर में भी आ रही है।
शहर से सटे गांवों में इन दिनों किसानों ने मूंग की फसल उगाई है लेकिन पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से किसानों की फसल सूखने के कगार पर है। नगर निगम क्षेत्र से जुड़े छौंदा, सूआ पुरा, डोंमपुरा, गोठिया पुरा में करीब ढाई सौ से तीन सौ बीघा खेत में मूंग की फसल उगाई जा रही है लेकिन दिन में बिजली सिर्फ तीन से चार घंटे मिल रही है, वह भी दो फीस पर, जिसके चलते मोटर नहीं चल पा रही है और फसल में पानी नहीं लग पा रहा है।

12 घंटे बंद रही छह गांवों की सप्लाई

शिवलाल पुरा ट्रांसफार्मर से दबंगों ने बुधवार की सुबह सात बजे बिजली की लाइन काट दी और दो दर्जन लोग वहीं बैठे रहे। जब लाइन जोडऩे बिजली कंपनी के कर्मचारी गए तो उनको वापस कर दिया। 12 घंटे बाद शाम सात बजे दो तीन गांव के लोग एकत्रित होकर शिवलाल का पुरा पहुंचे तब दबंग वहां इधर उधर हो गए और बिजली की लाइन को जोड़ा गया। शिवलाल पुरा की बिजली सप्लाई आबादी वाली लाइन से चलाई जा रही है और किशनपुर, बिचोली, जगतपुर, बंडा का पूरा, माधौपुरा की सप्लाई की आबादी वाली लाइन काट दी गई थी। दबंगों का प्रयास था कि उक्त गांवों की सप्लाई पंप लाइन से शुरू कर दी जाए। जिसको आधा दर्जन गांव के लोगों ने विरोध किया तब कहीं 12 घंटे बाद सप्लाई शुरू हो सकी।

अंबाह में 07 दिन से सिर्फ 10 घंटे मिल रही लाइट

अंबाह. बिजली कंपनी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में की जा रही अघोषित कटौती से क्षेत्र की जनता नाराज है। नगरवासियों समेत ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से क्षेत्र में बिजली व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है। इस समय पड़ रही बदन को झुलसाने वाली गर्मी जहां लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है, वहीं बिजली की कटौती से लोग त्रस्त हैं। बिजली की अघोषित कटौती से पेयजल सहित अन्य जरूरी व्यवस्था चरमरा गई है। रछेड़ के परीक्षित पुरा फीडर सहित कई गांवों में पिछले कई दिन से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। इस गर्मी में कई घंटों तक बिजली न आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। 20,000 की आबादी वाले परीक्षित पुरा फीडर पर पिछले सात दिन में ग्रामीणों को मुश्किल से आठ से दस घंटे विद्युत सप्लाई दी जा रही हैं। स्थिति यह है कि शहर के मुख्य क्षेत्र में ही दिन में पांच-सात बार लाइट गुल होना आम बात है। शहरी क्षेत्र में बीते एक सप्ताह में हर रोज कभी 06 घंटे कभी 10 तो कभी 12 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली गुल रहने से भीषण गर्मी के बीच लोग परेशान हो रहे हैं। रविवार को दोपहर 12 बजे गुल हुई बिजली फीडर नंबर एक और अस्पताल फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को रात 12 बजे मिल सकी।

ये बोले उपभोक्ता

छौंदा गांव में 100 बीघा और गोठिया पुरा, सुआ पुरा, डोंमपुरा, गोठिया पुरा गांवों में ढाई से तीन सौ बीघा जमीन में मूंग की फसल खड़ी है लेकिन प्रोपर बिजली नहीं मिलने पर खेतों में पानी नहीं लग पा रहा है जिससे मूंग की फसल सूखने के कगार पर है।

अभिषेक कुशवाह, किसान, छौंदा

शिवलाल पुरा ट्रांफार्मर से गांव के कुछ लोगों ने आधा दर्जन गांवों की बिजली सप्लाई काट दी थी। सुबह सात से शाम सात बजे बड़ी मशक्कत के बाद बिजली सप्लाई शुरू हो सकी।

बीरवल सिंह, किसान, किशनपुर

क्या कहते हैं जिम्मेदार

ओवरलोड के चलते मेंटेनेंस कार्य हो रहा हैं। जिसके चलते विद्युत सप्लाई में कटौती की जा रही हैं। परीक्षित पुरा फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य हो चुका हैं अब समस्या नहीं आएगी।

जीडी पचौरी, सहायक प्रबंधक, ग्रामीण रछेड़ अंबाह

शिवलाल पुरा से सुबह लाइन काटी गई थी, उसको देर शाम लाइनमेंन को भेजकर जुड़वा दिया है। यह बात सही है कि इन दिनों गर्मी के चलते बिजली सप्लाई बाधित हो रही है।

भूपालशरण शर्मा, उप महाप्रबंधक, बिजली कंपनी, मुरैना

Hindi News / Morena / भीषण गर्मी: लोगो को रात दिन लग रहे बिजली के झटके

ट्रेंडिंग वीडियो